Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

सीकर में प्रॉपर्टी का ‘महाकुंभ मेला’, एक ही दिन में बिक गए 40 फ्लैट, दिवाली पर फ्री रजिस्ट्री का धमाकेदार ऑफर- Shiv Shakti Residency Sikar

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
FM Sikar
Written by: FM Sikar
4 Min Read

Shiv Shakti Residency: दिवाली और फेस्टिवल सीजन में सीकर में इन दिनों प्रॉपर्टी महाकुंभ की बड़ी धूम है। संभवत: राजस्थान में ऐसा प​हली बार है कि जब किसी रेजीडेंसी में एक ​ही दिन में एक साथ 40 फ्लैट बिक गए। हम बात कर रहे हैं दैनिक भास्कर व रघुकुल रियल होम्स एलएलपी द्वारा 20 से 27 अक्टूबर तक आयोजित आवास मेले की, जिसमें सीकर में प्रॉपर्टी खरीदने की चाह रखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा है। लोगों में भारी उत्साह देखते हुए अब इस मेले को 4 दिन और बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अगर आप भी एजुकेशन हब सीकर में प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सबसे बढ़िया मौका है।

Advertisements

दिवाली पर फ्री रजिस्ट्री का धमाकेदार ऑफर

एजुकेशन हब सीकर में पहली बार प्राइम लोकेशन पर अपना घर खरीदने पर फ्री रजिस्ट्री का सबसे बड़ा ऑफर दिया जा रहा है। अब दीपावली के महा पर्व पर महा दीपावली ऑफर रजिस्ट्री फ्री का लाभ 31 अक्टूबर तक उठा सकते हैं। रजिस्ट्री फ्री के महाऑफर के चलते अब तक 105 से अधिक परिवारों ने अपने सपनों का आशियाना बुक कराया।

Advertisements

यह भी जरूर पढ़ें...

शिक्षा नगरी सीकर संभाग में आज का निवेश, भविष्य के लिए फायदेमंद

सीकर संभाग अभिभावकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह एजुकेशन से जुड़े बड़े इंस्टीट्यूट का सीकर में होना है। जयपुर-झुंझुनूं बाईपास से मात्र 200 मीटर की दूरी व 80 फीट मास्टर प्लान रोड पर प्रोजेक्ट का होना, पिपराली सर्किल व सभी प्रमुख शिक्षण संस्थाओं से 1 किमी. की दूरी पर होना इसकी खासियत है। पिछले कुछ समय में सीकर में प्रॉपर्टी की कीमतों में उछाल आ रहा है। ऐसे में अभी फ्लैट खरीदना फायदे का सौदा है। आकर्षण प्रमुख लोकेशन पर लॉन्च किए गए प्रोजेक्ट में शानदार कम्यूनिटी हॉल, ग्रीन गार्डन, शहर की प्रीमियम और खास लोकेशन पर प्रोजेक्ट, भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर, 30 से अधिक शानदार एमेनिटिज, प्रत्येक साइट विजिट करने वाले परिवार को आकर्षक गिफ्ट वाउचर, किड्स कॉर्नर, शहर में कई शानदार प्रोजेक्ट देने वाला बिल्डर व डवलपर, 90 प्रतिशत तक सभी प्रमुख सरकारी बैंकों से लोन सुविधा।

Advertisements

आवास मेले में दिखा भारी उसाह

आवास मेले में फ्लैट बुक करवाने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह रहा कि तेजी से विकसित हो रही शिक्षा नगरी सीकर में बच्चों की बेहतर शिक्षा हेतु हर व्यक्ति अपना घर खरीदना चाहता है। लोगों ने इस प्रोजेक्ट में भारी उत्साह से फ्लैट इसिलए बुक कराये उसका एक बड़ा कारण प्रोजेक्ट का प्राईम लोकेशन पर होना और दूसरा बड़ा कारण रहा आवास मेले के दौरान मलने वाली रजिस्ट्री फ्री का बड़ा ऑफर।

Advertisements

रघुकुल रियल होम्स एलएलपी के प्रमोटर सीए मुकेश खेदड़ ने बताया कि आवास मेले के दौरान लगभग 550 परिवारों ने विजिट किया और 105 परिवारों ने अपने सपनों का आशियाना बुक कराया। आवास मेला लगाने के पीछे उद्देश्य था कि जो लोाग सीकर शहर में आशियाना तलाश रहे हैं उनका सपना पुरा हो सके। हम इसमें सफल भी हुए। आवास मेले में लोगों ने जमकर उत्साह दिखाया।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
TAGGED:
Share This Article

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -
News in Image Share Link