Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Drishti Photography Contest 2025 Sikar: सीकर में हो रही है फोटोग्राफी प्रतियोगिता ‘दृष्टि’, भाग लें और जीतें सम्मान, जानें कैसे करें आवेदन

Drishti Photography Contest 2025 Sikar: सीकर में फोटोग्राफी प्रतियोगिता 'दृष्टि' का आयोजन हो रहा है। प्रोफेशनल और स्टूडेंट्स दोनों कैटेगरी में भाग लेकर जीतें आकर्षक पुरस्कार। आवेदन 12 से 25 मार्च 2025 तक। पढ़ें पूरी जानकारी।

Written by: Rajasthan Desk - News
6 Min Read
Advertisement

जी हां, फोटोग्राफी प्रतियोगिता “दृष्टि” में भाग लेकर आप अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं और दुनिया को अपनी फोटोग्राफी कला से परिचित करा सकते हैं।

“दृष्टि” फोटोग्राफी प्रतियोगिता की जानकारी (Drishti Photography Contest 2025 FM Sikar Details)

चाहे आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर हो या फिर फोटोग्राफी में रुचि रखते हो, सभी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। सीकर शहर में पहली बार ऐसा आयोजन हो रहा है। “दृष्टि” फोटोग्राफी प्रतियोगिता 28 से 30 मार्च 2025 तक कटराथल स्थित शेखावाटी यूनिवर्सिटी में दिनांक 28 से 30 मार्च 2025 तक आयोजित होगी, जिसमें चयनित तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement
Drishti Photography Contest 2025 Sikar: सीकर में हो रही है फोटोग्राफी प्रतियोगिता 'दृष्टि', भाग लें और जीतें सम्मान, जानें कैसे करें आवेदन

कैसे होगा चयन?

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में कला, संस्कृति, विरासत और शिक्षा जैसे विषयों पर आधारित तस्वीरें भेज सकते हैं। इस प्रतियोगिता को दो कैटेगरी में बांटा गया है, पहला- प्रोफेशनल और दूसरा- लर्नर (स्टूडेंट्स)। दोनों कैटेगरी में तीन-तीन प्रतिभागी का सम्मान किया जाएगा।

कैसे करें एंट्री और क्या हैं नियम? (How to Participate in Drishti Photography Contest Sikar)

अगर आप इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो आपको अपनी तस्वीरें 12 मार्च से 24 मार्च 2025 के बीच fmsikar90.4@gmail.com या media@shekhauni.ac.in पर भेजनी होगी। या फिर आप अपनी एंट्री नीचे फॉर्म में भी सबमिट कर सकते हैं।

Advertisement
Drishti Photography Contest 2025- Submit Your Entry
[forminator_form id="16522"]

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। ऐसे में आवेदन करने से पहले इन शर्तों को जरूर ध्यान में रखें।

“दृष्टि” फोटो प्रतियोगिता की शर्तें

आयोजक: PDUSU और 89.6 FM सीकर

Advertisement

स्थान: PDUSU विश्वविद्यालय

अवधि: 3-दिवसीय प्रदर्शनी (28, 29, 30 मार्च 2025)

Advertisement

1. एंट्री थीम (Entry Theme):

  • कला (Art)
  • संस्कृति (Cultural)
  • विरासत (Heritage)
  • शिक्षा (Education)

2. एंट्री केटेगरी (Entry Category):

  • प्रोफेशनल फोटोग्राफर (Professional Photographer)
  • शुरुआती फोटोग्राफर और स्टूडेंट्स (Beginner Photographer and Students)

3. पुरस्कार (Award Prizes):

  • दोनों केटेगरी में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड पोजीशन के लिए प्राइज़ दिए जाएंगे।

4. एंट्री प्रोसेस (How to Enter):

  • कंटेस्टेंट को अपनी खुद की फोटो होने का एफिडेविट के साथ फोटोज fmsikar90.4@gmail.com/ media@shekhauni.ac.in पर भेजनी होंगी।

5. एंट्री पीरियड (Entry Period):

  • 12 मार्च से 24 मार्च 2025 तक

6. एलिजिबिलिटी (Eligibility to Enter):

  • केवल प्रोफेशनल और शुरुआती फोटोग्राफर (स्टूडेंट्स) पार्टिसिपेट कर सकते हैं।
  • कंटेस्टेंट की ऐज 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।

7. एंट्री रूल्स (Entry Rules):

  • सभी एंट्रीज़ ओरिजिनल होनी चाहिए और कमर्शियली पब्लिश नहीं हुई हों।
  • पर्सनल ब्लॉग या सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई फोटोज वैलिड हैं।
  • किसी और कॉम्पिटिशन में जीत चुकी या करेंटली पार्टिसिपेट कर रही फोटोज रिजेक्ट कर दी जाएंगी।
  • फोटोग्राफ में किसी भी पर्सन की इमेज यूज करने के लिए फोटोग्राफर को उनकी परमिशन लेनी होगी।
  • मैक्सिमम 5 एंट्रीज़ दी जा सकती हैं।
  • सेम या मिलती-जुलती फोटोज को अलग-अलग एंट्री के तौर पर नहीं भेजा जा सकता।
  • नीचे दी गई सामग्री वाली एंट्रीज़ रिजेक्ट की जा सकती हैं:
    • किसी भी इल्लीगल, ऑफेंसिव, या डिफेमेटरी कंटेंट वाली फोटोज।
    • क्राइम को बढ़ावा देने या लॉ का वॉयलेशन करने वाली फोटोज।
    • प्रोडक्ट्स या सर्विसेज का प्रमोशन करने वाली फोटोज।
    • एनवायरनमेंट को नुकसान पहुंचाने या एनिमल्स को नुकसान पहुंचाने वाली फोटोज।
    • ऑब्सीन, वॉयलेंट, रेसिस्ट या डिस्क्रिमिनेटरी कंटेंट।
    • कॉपीराइट या इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स का वॉयलेशन करने वाली फोटोज।

8. सबमिशन गाइडलाइंस (Submission Guidelines):

  • केवल डिजिटल कैमरा या स्मार्टफोन से ली गई फोटोज एक्सेप्ट की जाएंगी।
  • Manipulated फोटो नहीं होनी चाहिए।
  • AI-जेनरेटेड इमेजेज बैन हैं, लेकिन AI-बेस्ड एडिटिंग की परमिशन है।
  • कलर और ब्लैक एंड वाइट दोनों तरह की फोटोज वैलिड हैं।
  • फाइल साइज: मैक्सिमम 22 MB
  • फाइल फॉर्मेट: JPEG / 200 DPI या ज्यादा
  • जजिंग के लिए sRGB कलर स्पेस का यूज किया जाएगा।
  • टाइटल: 35 लेटर्स तक

9. जजिंग प्रोसेस (Judging Process):

  • एंट्री पीरियड खत्म होने के बाद, इनिशियल जजिंग की जाएगी।
  • सिलेक्टेड एंट्रीज़ को एग्जीबिशन के दिन पब्लिकली डिस्प्ले किया जाएगा।
  • फाइनल राउंड की जजिंग के बाद तीन-तीन विनर्स की अनाउंसमेंट की जाएगी।
  • रिजल्ट्स की अनाउंसमेंट मार्च 2025 (एक्सपेक्टेड) तक PDUSU और 89.6 FM की ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी।

यह भी देखें- Media Arts Course: सीकर में पहली बार, 3 महीने का कोर्स करके पाएं अच्छी जॉब, कैसे और कहां करें रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी डिटेल्स

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link