Neem Ka Thana Blood Donation Camp: नीमकाथाना शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था हनुमान सेवा समिति लगातार 24 वर्षों से सेवा और सहयोग की परंपरा निभा रही है। समिति की ओर से इस बार 13 सितम्बर, शनिवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर एस.एन.के.पी. कॉलेज, नीमकाथाना के ऑडिटोरियम में लगाया जाएगा।
समिति हर साल बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित करती है और अब तक हजारों यूनिट रक्त एकत्रित कर कई जिंदगियों को नया जीवन दिया जा चुका है। खास बात यह है कि समिति ने कोविड काल में भी लोगों तक ब्लड यूनिट पहुंचाने का कार्य किया। पिछले वर्षों में 1000 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित कर आसपास के कई अस्पतालों तक पहुंचाया गया।
सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान
समिति इस बार भी शिविर को लेकर सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान चला रही है, ताकि अधिक से अधिक युवा और नागरिक इस महादान में भाग ले सकें। शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ ही रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और सम्मान भी दिया जाएगा।
यह भी जरूर पढ़ें...
Shukravar Puja Vidhi: शुक्रवार को मां लक्ष्मी और संतोषी माता की पूजा से पाएं धन-समृद्धि और सुख-शांति
समिति का संदेश
समिति का कहना है कि “शक्ति का प्रतीक है सिंदूर और सेवा का प्रतीक है रक्तदान। इसलिए हर व्यक्ति को इस पुण्य कार्य में सहयोग देना चाहिए।”
कब और कहां करना है रक्तदान
तारीख: 13 सितम्बर 2025, शनिवार
स्थान: ऑडिटोरियम, एस.एन.के.पी. कॉलेज, नीमकाथाना
आयोजक: हनुमान सेवा समिति, नीमकाथाना (राजस्थान)
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert