Independence Day Celebration Sikar: सीकर के जिला खेल स्टेडियम में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में आयोजित हुआ। इस मौके पर शहरी विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह में सीकर सांसद अमराराम, कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें आजादी के 100 वर्ष पूरे होने से पहले भारत को दुनिया का सबसे विकसित राष्ट्र बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और देश की रक्षा में शहीद हुए वीर सैनिकों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में परेड का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस, होमगार्ड, गौरव सेनानी सहित कई टुकड़ियां शामिल हुईं। परेड का नेतृत्व DYSP मनोज कुमार डाल ने किया। इसके अलावा, प्रिंस स्कूल के छात्रों ने शानदार बैंड परफॉर्मेंस दी, जो पहले भी दो बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुकी है। सेंट मैरी स्कूल के छात्रों ने भी अपने बैंड प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया।
यह भी जरूर पढ़ें...
स्टेडियम में देशभक्ति के गीत, तिरंगे की शान और बच्चों की मुस्कान ने इस स्वतंत्रता दिवस को यादगार बना दिया।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert