Khatu Shyam Corridor: खाटूश्यामजी कॉरिडोर का विरोध स्थानीय निवासी और दुकानदार कर रहे हैं। इसलिए खाटूश्यामजी कस्बा में दुकान से लेकर तमाम संस्थान बंद हैं। खाटूश्यामजी कॉरिडोर के लिए 100 करोड़ का बजट दिया गया था। जिसको लेकर विरोध हो रहा है।
गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक, खाटूश्यामजी कॉरिडोर का मास्टर प्लान स्थानीय लोगों को खटक रहा है। इसको लेकर विरोध जोर-शोर से किया जा रहा है। इस बंद को लेकर स्थानीय लोगों ने एक साथ होकर समर्थन दिया है। इसलिए आज खाटूश्यामजी कस्बा पूरी तरह बंद पड़ा है।
बुधवार को बंद करने की हुई थी घोषणा
इस बंद को लेकर संघर्ष समिति ने बुधवार को जनसंपर्क करके लोगों से सहयोग मांगा था। साथ ही इस बंद के चलते पुलिस और प्रशासन चाक चौबंद, पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। चौक चौराहे पर पुलिस बल मौजूद दिख रहा है।
खाटूश्यामजी कॉरिडोर मास्टर प्लान को रद्द करने की मांग
विरोध कर रहे है लोग खाटूश्यामजी कॉरिडोर का मास्टर प्लान को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर बंद का आह्वान किया है। स्थानीय लोगों का मानना है कि खाटूश्यामजी कॉरिडोर का मास्टर प्लान स्थानीय लोगों से पूछे बगैर ही तैयार किया गया है। ऐसे में विकास के नाम सबकुत नाश हो जाएगा। इसलिए लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इस बंद को निजी शिक्षण संस्थानों ने समर्थन दिया है।
खाटूश्यामजी कॉरिडोर के विरोध में लगाए गए पौधे
खाटू श्याम जी मास्टर प्लान के विरोध में खाटूश्यामजी बंद के दौरान गोल्डन वाटर पार्क बंद के समर्थन मे बन्द है। इस दौरान गोल्डन वाटर पार्क परिवार द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमें 51 पौधे लगाये गये हैं। इस दौरान आसपास के लोगों ने भी इसमें हिस्सा लिया।
क्या खाटूश्याम जी मंदिर खुला है?
खाटूश्याम जी मंदिर को लेकर ये निर्णय लिया गया है कि भक्तों के दर्शनार्थ के लिए खाटूधाम मंदिर खुला रहेगा। इसलिए आपको दर्शन करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। लेकिन बंद होने के कारण दुकान, यातायात प्रभावित होंगे। इसलिए इन चीजों क इंतजाम करके ही जाएं।