Khatu Shyam Ji Mela 2025: बाबा श्याम के लक्खी मेले में सोमवार को चौथे दिन भी हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है। देश—प्रदेश से श्रद्धालु शीश के दानी को शीश नवाने पहुंच रहे हैं। निशान सहित पैदल तो कोई दंडवत व पेटपलायन करते हुए बाबा श्याम के दरबार पहुंच रहा है। चंग- ढप्प की थाप पर नाचते- गाते भक्तों की टोलियां भी जहां- तहां दिखाई दे रही है। जयकारों की गूंज के बीच देशी व विदेशी फूलों से सजे बाबा श्याम व उनका दरबार भी दर्शनीय हो रहा है। जिसे देखते ही श्रद्धालुओं की पदयात्रा की थकान भी मुस्कान में बदल रही है।
धीरे-धीरे गति पकड़ रहा मेला
बाबा श्याम का लक्खी मेला इस बार पहली बार 12 दिन का किया गया है। दिन बढ़ाने से मेला भी अब धीरे—धीरे ही रंगत पकड़ रहा है। रविवार को अवकाश के दिन करीब दो लाख लोगों ने लखदातार को धोक लगाई, लेकिन आज श्रद्धालुओं की भीड़ कुछ कम देखने को मिल रही है। प्रशासन का मानना है मेले में सप्तमी के बाद से श्रद्धालुओं की आवक रफ्तार पकड़ेगी।
25 से ज्यादा भंडारे लगे
खाटूश्यामजी मेले में इस बार करीब 100 भंडारे लगेंगे। नगर पालिका ने इसकी स्वीकृति जारी कर दी है। हालांकि रींगस से खाटू मंदिर तक अब तक करीब 25 भंडारे ही लगे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ ही भंडारों की संख्या भी बढ़ेगी।
वीआइपी दर्शनों पर रोक
मेले में रविवार को वीआइपी दर्शनों को लेकर प्रशासन पर उठे सवालों के बाद सोमवार को पुलिस ने उस पर पूरी तरह से सख्ती बरती है। आज किसी को भी मंदिर में वीआइपी दर्शन नहीं करवाए जा रहे। सभी मेला मार्ग से ही मंदिर पहुंचकर दर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि रविवार को आइआरएस अधिकारी व उसके परिजनों सहित पुलिसकर्मियों के परिजनों को वीआइपी दर्शन करवाने के मामले सामने आए थे। मीडिया में प्रमुखता से उठने के बाद आज पुलिस ने उस पर सख्त रवैया अपना रखा है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert