Khatushyam Ji News: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Actor Govinda Firing) को 1 अक्टूबर को गोली लगने के बाद ना सिर्फ बॉलीवुड में, बल्कि देश भर में दुआओं का दौर शुरू हो गया था। उनसे गलती से अपनी रिवॉल्वर से गोली चल गई थी, जो उनके पैर में लगी। अभिनेता ने मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में अपना इलाज कराया। हालांकि, अब गोविंदा की हालत ठीक है और वो अस्पताल से भी डिस्चार्ज हो चुके हैं।
इन सबके बीच चर्चा है कि उन पर बाबा श्याम की कृपा रही है। क्योंकि, जिस वक्त उनके साथ हादसा हुआ, तब उनकी पत्नी सुनीता आहूजा खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन कर रही थीं। यूं कहे कि बाबा श्याम की कृपा से ही एक्टर गोविंदा को नया जीवनदान मिला।
बता दें कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बाबा श्याम के दर्शन करने सीकर स्थित खाटूश्यामजी पहुंची थीं। इसके बाद वो जयपुर रवाना हो गई।
यह भी जरूर पढ़ें...
Govinda पर खाटू श्याम की कृपा, गोली लगने वाले दिन सीकर आईं थीं गोविंदा की पत्नी
अभिनेता ने अपने बयान में बताया कि वह लाइसेंसी रिवॉल्वर को चेक कर रहे थे, इस दौरान उनके हाथ से गन छूट गई और उनके पैर के ऊपर गोली लग गई।
कलयुग में हारे के सहारा हैं श्याम बाबा-
अक्सर श्याम बाबा के चमत्कारों के किस्से कहानियां सुनने को मिलती हैं। गोविंदा के साथ उस वक्त कुछ भी बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन बाबा श्याम के समक्ष उनकी पत्नी की प्रार्थनाएं उनको अनहोनी से बचा ले आईं।
गोविंदा ने जारी किया बयान-
आदरणीय नाम जोशी जी, मासूमा जी, हेमल भगत जी, अमित जी, जो वहां के डॉक्टर हैं आप सब लोगों का धन्यवाद, और वहां की जो नर्सें हैं, बहुत बहुत शुक्रिया अदा करना चाहूंगा और वहां का स्टाफ जो है, सभी का धन्यवाद और साथ में प्रेस का धन्यवाद सम्पूर्ण देश में जो मुझे प्रेम मिला, जो-जो मेरे चाहने वाले जहां-जहां हैं, पत्रकार वर्ग के हों या प्रशासन वर्ग से या पुलिसवाले हों, आप सब लोगों का धन्यवाद। आदरणीय शिंदे साहब (मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे) का और जो-जो भी जहां-जहां से राजनीति से आए नेता लोग हैं आप सभी का धन्यवाद। कला वर्ग से जुड़े हुए जो मेरे कलाकार हैं जिनका मैसेज आया, फोन आया, जो मुझे मिलने आए, मैं सब लोगों का धन्यवाद देता हूं। मेरे पास अल्फाज नहीं हैं, शब्द नहीं है कि मैं आपका कैसे शुक्रिया अदा करूं।