Khatushyam Ji Fight News: राजस्थान के खाटूश्यामजी में शुक्रवार को जो हुआ, उसने भक्ति और सेवा की उस परंपरा को शर्मसार कर दिया, जिसके लिए यह तीर्थ स्थल जाना जाता है। तेज बारिश के दौरान श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच हुए विवाद ने जो हिंसक रूप लिया, उसने इंसानियत को भी पीछे छोड़ दिया।
इस घटना ने फिर से यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या आस्था के नाम पर आने वाले श्रद्धालु अब महज दुकानदारों के गुस्से और लाठी का निशाना बनते रहेंगे? सबसे चिंताजनक और निंदनीय पहलू यह रहा कि बीचबचाव कर रही महिलाओं पर भी दुकानदारों ने बेरहमी से लाठियां बरसाईं। एक महिला लगातार चीखती रही– बस करो… लेकिन दुकानदारों की बेरहमी कम नहीं हुई।
Video: धार्मिक नगरी #खाटूश्यामजी में बिगड़ा माहौल, दुकानदार श्रद्धालुओं के बीच चलीं लाठियां, आए दिन हो रही ऐसी घटनाएं, पुलिस प्रशासन के इंतजाम नाकामी!! #KhatuShyamJi #Sikar #khatushyam pic.twitter.com/9sSC0cOAUc
— FM SIKAR 89.6 (@FMSIKAR) July 11, 2025
जिनसे चलता धंधा, उन्हीं पर चलाया डंडा!
यह घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जब मध्य प्रदेश से कुछ श्रद्धालु खाटूश्यामजी दर्शन करने पहुंचे थे। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बारिश से बचने के लिए एक दुकान में शरण लेने वाले श्रद्धालुओं पर किस तरह कुछ दुकानदारों ने गुस्सा उतारा। बाबा श्याम की पताका में लगे डंडों के साथ दुकानदार ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में लाठियां चलने लगीं, लेकिन जो सबसे ज्यादा विचलित करता है, वह यह कि महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया। एक महिला बार-बार चिल्लाती रही– “बस करो, मत मारो!” लेकिन दुकानदारों को जैसे कोई फर्क ही नहीं पड़ा। वह लाठियां बरसाते रहे, जैसे भीड़ में कोई संवेदना बाकी ही न हो।
यह भी जरूर पढ़ें...
खाटूश्यामजी जैसे आस्था के केंद्र में अगर महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो यह सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि प्रशासन और व्यवस्था के मुंह पर तमाचा है। आए दिन श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच झगड़े होते रहते हैं। कभी दर्शन को लेकर, कभी रास्ते को लेकर, कभी दुकानों के कब्जों को लेकर। लेकिन क्या पुलिस और मंदिर प्रशासन इन घटनाओं से पूरी तरह आंखें मूंदे बैठे हैं? आखिर कब तक श्रद्धालुओं की भावनाओं को लाठियों से रौंदा जाता रहेगा?
खाटूश्यामजी में श्याम भक्तों के साथ स्थानीय व्यापारियों ने की मारपीट, CCTV फुटेज में कैद हुआ पूरा मामला #SBDigital #CCTV #Sikar #KhatuShyamJi #SachBedhadak #Rajasthan @SikarPolice @DcDmSikar pic.twitter.com/L5xsmSBU5z
— Sach Bedhadak (@SachBedhadak) July 11, 2025
थानाधिकारी पवन चौबे के अनुसार, पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और घायलों का मेडिकल कराया गया है। लेकिन क्या यह कार्रवाई पर्याप्त है? वीडियो सामने है, चेहरों की पहचान आसान है, तो क्या अब तक सभी दोषियों को गिरफ्तार किया गया? मंदिर समिति की ओर से भी अभी तक कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है।
खाटू कोई बाजार नहीं, आस्था का केंद्र है। यहां आने वाले श्रद्धालु सम्मान और सुरक्षा की उम्मीद लेकर आते हैं। लेकिन जिस तरह महिलाओं तक को नहीं बख्शा गया, वह इस बात का सबूत है कि अब इस आस्था की नगरी को भी कड़े प्रशासनिक हस्तक्षेप की ज़रूरत है। वरना कल फिर कोई महिला इसी तरह चीखती रहेगी– “बस करो!” और लाठियां यूं ही बरसती रहेंगी।
इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के निजी हैं।