Neem Ka Thana News: जांगिड़ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, नीमकाथाना में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 55 मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श और दवाइयां उपलब्ध करवाई गईं।
शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश जांगिड़ (M.S. Ortho, SMS) और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मौसमी जांगिड़ (B.D.S.) ने मरीजों का उपचार किया। शिविर में मुख्य रूप से हड्डी-जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, गठिया, दांत संबंधी रोग, अस्थमा, विटामिन-D की कमी और अन्य बीमारियों के मरीज पहुंचे।
डॉ. राजेश जांगिड़ ने मरीजों को संतुलित आहार, धूप सेवन, नियमित व्यायाम और जीवनशैली सुधार की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शरीर में विटामिन-D की कमी से हड्डियों और जोड़ों में दर्द जैसी समस्याएं बढ़ती हैं, इसलिए धूप लेना और उचित खानपान बेहद जरूरी है।
यह भी जरूर पढ़ें...
डॉ. मौसमी जांगिड़ ने दांतों की सफाई, कैल्शियम युक्त आहार और नियमित चेकअप पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि दांतों की छोटी समस्या को भी नज़रअंदाज़ करने पर आगे गंभीर रोगों का रूप ले सकती है।
शिविर में आए मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। आयोजकों ने बताया कि जांगिड़ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर की ओर से हर माह की 23 तारीख को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाता है, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों को निशुल्क परामर्श देते हैं।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert