Pawan Kumar Dhaka: सीकर के पवन कुमार ढाका ने पूरी दुनिया में अपने दम पर जिले का डंका बजाया है। Pawan Kumar Dhaka ने दुनिया की सबसे ऊंची लद्दाख मैराथन में बाजी मारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पवन कुमार ढाका (50) ने दुनिया की सबसे ऊंची और कठिन लद्दाख अल्ट्रा मैराथन (खारदुंग ला चैलेंज) में अपनी उम्र वर्ग में विजेता रहते हुए ओवरऑल 15वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने 72 किमी की यह दौड़ करीब 9 घंटे 19 मिनट 11 सेकंड में पूरी की।
पवन ढाका ने पेश की मिसाल
जान लें, 2023 में 42 किमी की मैराथन जीतने के बाद, यह उनका एक और बड़ा कारनामा है जिसको लेकर दुनियाभर में चर्चा हो रही है। पवन ढाका ने इस उपलब्धि के साथ उन्होंने 50 की उम्र में युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की है।
पवन ढाका का संदेश
इस चुनौतीपूर्ण दौड़ में 28 देशों के 6281 धावकों ने भाग लिया, जिसमें पवन कुमार ढाका ने अपनी दृढ़ता और फिटनेस का अद्भुत प्रदर्शन किया। उनका उद्देश्य है कि युवा वर्ग स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे, नशे से दूर रहे, और नियमित योग-व्यायाम से स्वस्थ जीवन जिए।
हाथों में तिरंगा लहराते जीते मैराथन
पवन कुमार ढाका हाथों में तिरंगा लहराते हुए ये मैराथन जीते। पवन कुमार के दिल में देश को लेकर भी बेहद प्रेम है। उनका कहना है कि युवाओं को किसी ना किसी ना रूप में देश व समाज के लिए कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert