Power Cut in Sikar Today: गर्मियों के मौसम के साथ ही सीकर जिले में बिजली कटौती की समस्या ने भी गंभीर रूप धारण कर लिया है। बिजली विभाग द्वारा कई इलाकों में मरम्मत के नाम पर तीन-तीन घंटे बिजली की कटौती की जा रही है, जिससे आम जनता में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में जहां लोग पहले ही पसीने से बेहाल हैं, वहीं बिजली की अनियमित आपूर्ति से उनका जीवन और भी कठिन हो गया है।
गुरुवार, 17 अप्रैल को भी जिले के कई इलाकों में विद्युत कटौती की जाएगी। लक्ष्मणगढ़ स्थित अधिशासी अभियंता ऑफिस जीएसएस में मेंटेनेंस कार्य के कारण गुरुवार सुबह शहर में तीन घंटे की विद्युत कटौती की जाएगी। विभाग के कनिष्ठ अभियंता संजेश मंडीवाल ने जानकारी दी कि इस दौरान शहर के मोरी गेट, तोदी कॉलेज, बस स्टैंड, भूतनाथ, ब्रह्मानंद बगीची, एसडीएम कोर्ट, नेहरू स्टेडियम, मावलियो की ढाणी, मानासी, सेठो की कोठी जैसे क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई सुबह 7 बजे से 10 बजे तक बंद रहेगी।
यह कटौती विभाग द्वारा की जा रही मरम्मत और रख-रखाव कार्य के कारण हो रही है। हालांकि, यह बिजली कटौती आम जनता के लिए एक बड़ी परेशानी का कारण बन गई है, क्योंकि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और लोगों को बिजली की भारी आवश्यकता है।
लोगों ने विभाग से अपील की है कि मरम्मत के कार्यों को जल्दी पूरा किया जाए और बिजली की आपूर्ति में सुधार किया जाए, ताकि गर्मी के इस मौसम में लोगों को राहत मिल सके।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert