Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। मानसून इस बार राज्य पर मेहरबान दिख रहा है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) की ओर से सीकर (Sikar Rain) सहित कई जिलों में येलो अलर्ट (Rain Yellow Alert) जारी किया गया है।
सोमवार को मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने बुलेटिन जारी कर जानकारी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि सीकर, जयपुर, करौली, धौलपुर और भरतपुर में बारिश होने की संभावना है। यहां पर तेज सतही हवा, मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है।
5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग केंद्र ने सीकर, जयपुर, करौली, धौलपुर और भरतपुर में येलो अलर्ट जारी किया है। ये बारिश का येलो अलर्ट है। साथ ही लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक चीजों के प्लग निकाल दें, पेड़ों के नीचे खड़ा ना रहें और बिगड़ते मौसम में बाहर ना निकलें।
5 दिनों का मौसम अपडेट देखिए
साथ ही मौसम विभाग ने अगले कुछ चार से पांच दिनों का वेदर अपडेट भी दिया है। जानकारी के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून सक्रिय देखने को मिलेगा। जिसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान हल्की और रूक-रूक कर बारिश होगी। उदयपुर और कोटा संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। साथ ही पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है।