Laxmangarh Accident News: राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके में मंगलवार को दुखद घटना में एक बस पुलिया से टकरा गई और उसमें सवार 12 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना में 30 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनको तुरंत लक्ष्मणगढ़ सीएचसी पहुंचाया गया। कुछ की हालात गंभीर बताई जा रही है, जिनको सीकर के कल्याण अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच गए। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को हटाया गया और हताहत हुए लोगों को अस्पताल पहुंचा गया। दीपावली के पर्व पर हुए इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है।

बताया जा रहा है कि बस सुजानगढ़ से नवलगढ़ जा रही थी। इस दौरान लक्ष्मणगढ़ में सालासर पुलिया के पास बस पुलिया से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनको लक्ष्मणगढ़ और सीकर के कल्याण अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायल लोगों में भी कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी जरूर पढ़ें...
अब ‘.com’ नहीं, ‘.भारत’ बनेगा देश की नई पहचान, मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम- Hindi URL Dot Bharat
कैसे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, बस सुजानगढ़ से वाया सालासर-लक्ष्मणगढ़-नवलगढ़ जा रही थी। बस की रफ्तार काफी तेज थी। इस वजह से बस घुमान पर नहीं घुम पाई और पुलिया से टकरा गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और लोगों को बस से बाहर निकाला। कलेक्टर मुकुल शर्मा पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण भी कल्याण अस्पताल पहुंचे हैं और घायलों के बारे में जानकारी ले रहे हैं।
सीएम भजनलाल ने जताया दुख
सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं।
संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 29, 2024