Ghanshyam Tiwari in Sikar: प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस के मौके पर राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी शुक्रवार को सीकर पहुंचे। उन्होंने सालासर बस स्टैंड स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का दौरा किया। उन्होंने केंद्र का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से बातचीत की।
सांसद तिवाड़ी ने कहा कि इस योजना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में जन औषधि केंद्रों की संख्या 15,000 से बढ़ाकर 30,000 करने का निर्णय लिया है। इससे आम जनता को सस्ती दवाओं का अधिक लाभ मिलेगा।
जन औषधि केंद्र संचालकों की मांगें
इस दौरान जन औषधि केंद्र संचालकों ने सांसद घनश्याम तिवाड़ी को एक ज्ञापन सौंपा। डॉक्टर अमित माथुर ने बताया कि उन्होंने ज्ञापन में केंद्रों पर चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग की रखी, ताकि रोगियों को सस्ती दवाओं के साथ-साथ चिकित्सीय परामर्श भी मिल सके। इससे जनता का इन केंद्रों पर विश्वास और भी बढ़ेगा। इसके अलावा राज्य में जन औषधि के वितरकों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की, ताकि केंद्रों पर दवाओं की आपूर्ति सुचारू रूप से हो सके। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष महेश शर्मा, पूर्व एसडीएम ईश्वर सिंह राठौड़, समाजसेवी शशि बेहड़, श्रीराम जोशी, सुभाष मील, रायसीना होटल के विवेक बेहड़, डॉ दिनेश भारद्वाज, आरजे संदीप, आरजे सूरज, समेत कई लोग मौजूद रहे।
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं
सांसद तिवाड़ी ने प्रधानमंत्री मोदी की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में 75 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है। सरकार ने खाद्य सुरक्षा की भी गारंटी दी है, जिसके तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त या अनुदानित राशन मिलता है। उन्होंने नई शिक्षा नीति और परिवहन क्षेत्र में सुधारों का भी उल्लेख किया। सांसद तिवाड़ी ने कहा कि जन औषधि योजना भी सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका लाभ सभी लोगों को उठाना चाहिए।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert