Jeen Mata Mela 2025: सीकर के दांतारामगढ़ की अरावली पहाड़ियों में स्थित जीण माता के मेले में इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार को मंदिर में भक्तों का तांता लग गया, जहां माता का विशेष श्रृंगार किया गया था। मंदिर को खूबसूरत फूलों से सजाया गया और भक्तों ने माता के दर्शन करके प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
जीण माता मंदिर में नवरात्रि के दौरान भक्तों की संख्या देखते ही बनती है। रविवार को सुबह से ही लोग मंदिर की ओर बढ़ने लगे। माता के विशेष श्रृंगार और आरती के बाद भक्तों को प्रसाद बांटा गया। मंदिर का आंगन श्रद्धालुओं से भर गया था, जो कतार में लगकर माता के दर्शन कर रहे थे। कई नवविवाहित जोड़े भी यहां आकर अपने सुखद वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद मांगते नजर आए। वहीं, कुछ माता-पिता अपने बच्चों के जड़ूले उतारकर मन्नतें पूरी होने की प्रार्थना कर रहे थे।
सुरक्षा और व्यवस्था
मेले में उमड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। हर जगह पर पुलिसकर्मी तैनात थे, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की थी, जिससे लोग आराम से दर्शन कर सकें।
यह भी जरूर पढ़ें...
काजल शिखर मंदिर में भी भक्तों का जमावड़ा
जीण माता मंदिर के पास स्थित काजल शिखर मंदिर में भी भक्तों का आना-जाना लगा रहा। सुबह से लेकर देर शाम तक यहां भक्तों की आवाजाही बनी रही। भक्तों ने यहां भी माता के दर्शन किए और अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर परिसर में भीड़भाड़ के बावजूद लोगों ने शांति और श्रद्धा से पूजा-अर्चना की।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert