Sikar Heavy Rain News: सीकर में सोमवार सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया। राधाकिशनपुरा, नवलगढ़ रोड, बजाज रोड, पुराना लुहारू बस स्टैंड, स्टेशन रोड, चाँदपोल गेट, जाटिया बाजार और फतेहपुर रोड समेत प्रमुख मार्ग जलमग्न हो गए। हालात इतने बिगड़े कि यातायात ठप हो गया और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे।
स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी। आमजन को घरों से बाहर निकलने में भी परेशानी हो रही है।
प्रशासन पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश से निपटने की कोई पुख्ता तैयारी प्रशासन ने नहीं की। शहर की ज्यादातर सड़कें उखड़ी हुई हैं और जल निकासी की व्यवस्था नदारद है।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
मौसम विभाग का नया अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। इनमें अलवर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जालौर, झुंझुनूं, जोधपुर, खैरथल-तिकोटपूतली-बहरोड़, नागौर, पाली, फलोदी, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर और टोंक शामिल हैं। विभाग ने बिजली गिरने और तेज हवाओं की आशंका जताते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
राजस्थान में कहां कितनी बरसी बारिश
रविवार शाम 5:30 बजे तक कई जिलों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। प्रमुख आंकड़े इस प्रकार हैं –
- रायपुर (झालावाड़) – 140 मिमी
- जालोर शहर – 126 मिमी
- गंगधार (झालावाड़) – 115 मिमी
- टोडाभीम (करौली) – 101 मिमी
- पाटन (सीकर) – 95 मिमी
- थानागाजी (अलवर) – 85 मिमी
- करौली शहर – 72 मिमी
- लूणकरणसर (बीकानेर) – 65 मिमी
- डग (झालावाड़) – 63 मिमी
- मोहनगढ़ (जैसलमेर) – 63 मिमी
- दलोट (प्रतापगढ़) – 56 मिमी
- रामगंजमंडी (कोटा) – 55 मिमी
- सिकराय (दौसा) – 55 मिमी
- पिलानी (झुंझुनूं) – 49 मिमी
- झालावाड़ शहर – 48 मिमी
- आऊ (फलोदी) – 45 मिमी
- खाजूवाला (बीकानेर) – 45 मिमी
- सुजानगढ़ (चूरू) – 45 मिमी
- फुलेरा (जयपुर) – 42 मिमी
- मलसीसर (झुंझुनूं) – 42 मिमी
- शेरगढ़ (बांसवाड़ा) – 41 मिमी
- बांदीकुई (दौसा) – 41 मिमी
- अरनोद (प्रतापगढ़) – 40 मिमी
- छीपाबड़ौद (बारां) – 35 मिमी
- दीगोद (कोटा) – 28 मिमी
- केशवरायपाटन (बूंदी) – 28 मिमी
- सरदारशहर (चूरू) – 27 मिमी
- दूदू (जयपुर) – 26 मिमी
- बागीदौरा (बांसवाड़ा) – 25 मिमी
- संगरिया (हनुमानगढ़) – 24 मिमी
आमजन पर असर
शहरों में जलभराव से घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। कई जगहों पर आमजन को पेयजल और बिजली की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






