Sikar Heavy Rainfall Alert: मौसम विभाग केंद्र जयपुर (IMD Jaipur) की ओर से भारी बारिश और अति भारी बारिश की चेतावनी 14 जिलों में जारी की गई है। सीकर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
शुक्रवार को मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में मौसम को लेकर अपडेट दिया है। आज कई इलाकों में भयंकर बारिश होने वाली है। जानकारी के अनुसार, 17-16 अगस्त को बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है। लेकिन आज 16 अगस्त को अधिकतर इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
16 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बनता दिख रहा है। साथ ही मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर से होकर जा रही है। इस तंत्र के प्रभाव से 16 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी और कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी जरूर पढ़ें...
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज जयपुर, जोधपुर और कोटा समेत 18 जिलों में भारी बारिश के प्रबल आसार बने हुए हैं। इस कारण राज्य का तापमान भी गिरा है। राज्य में औसतन तापमान 37 डिग्री सेल्सियस है।
इन इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति
इस बार राज्य में भारी बारिश देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार, मानसून इस बार जमकर बरस रहा है। इस कारण कई बांध खोलने पड़े हैं। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। बूंदी, बीकानेर, करौली में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति है।
जयपुर में सबसे अधिक बारिश
पिछले 24 घंटों में राज्य में अधिक बारिश हुई है। कई इलाकों में जल जमाव की समस्या हो गई है। राज्य में सबसे अधिक बारिश जयपुर में 150.0 मिमी दर्ज की गई। जयपुर के कई इलाकों में पानी भरने की समस्या से आम लोग परेशान हैं।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






