Sikar News: राजस्थान रोडवेज की खराब हालत को लेकर सीकर सांसद अमराराम (Sikar MP Amraram) ने कई बड़े सवाल खड़े किए हैं। अमराराम ने हाल ही में उदयपुर की रोडवेज यात्रा का अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सांसद अमराराम ने राज्य सरकार पर सार्वजनिक परिवहन की सुरक्षा में लापरवाही बरतने और राज्य के रोडवेज को खराब होने देने का आरोप लगाया।
उन्होंने दावा किया कि सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा से समझौता किया है और रोडवेज की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “राजस्थान सरकार लगातार रोडवेज को खराब करने में लगी हुई है। भाजपा सरकार ने सार्वजनिक परिवहन के नाम पर न केवल यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया है, बल्कि रोडवेज को ख़राब करने की साज़िश भी रची है और यह सरकार भी वही कर रही है।”
रात को राजस्थान रोडवेज से उदयपुर के लिये रवाना ।
राजस्थान सरकार रोडवेज को लगातार गर्त में धकेलने का कार्य कर रही है, बीजेपी सरकार ने लोक परिवहन के नाम से यात्रियों की सुरक्षा के साथ तो खिलवाड़ किया ही रोडवेज को भी बर्बाद करने की साजिशें की और ये ही प्रयास ये सरकार कर रही हैl pic.twitter.com/jXvPJ3hjooAdvertisement— Amra Ram (@AmraRamMPSikar) November 9, 2024
यह भी जरूर पढ़ें...
उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। कई लोगों कमेंट कर अपनी बात भी रख रहे हैं। जिसमें कुछ ने अमराराम के जमीनी स्तर पर नेतृत्व की सराहना की। एक समर्थक, डॉ. सुमन जयपुर ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, “लाल सलाम.. सांसद महोदय, बाकी 24 सांसद भी आपसे सीखेंगे कि आप सिर्फ़ रोडवेज की सीट पर बैठने के लिए सांसद नहीं बने हैं, बल्कि आपने रोडवेज बस में बैठकर वास्तव में यह समझा है कि आम आदमी कैसे यात्रा करता है।”
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






