Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Sikar News: सांसद अमराराम राजस्थान रोडवेज में हुए रवाना, बस की ‘खटारा हालत’ देखकर सीएम को सुना दी खरी-खरी

Sikar News: राजस्थान रोडवेज की खराब हालत को लेकर सीकर सांसद अमराराम (Sikar MP Amraram) ने कई बड़े सवाल खड़े किए हैं। अमराराम ने हाल ही में उदयपुर की रोडवेज यात्रा का अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है। स

FM Sikar
Written by: FM Sikar
2 Min Read

Sikar News: राजस्थान रोडवेज की खराब हालत को लेकर सीकर सांसद अमराराम (Sikar MP Amraram) ने कई बड़े सवाल खड़े किए हैं। अमराराम ने हाल ही में उदयपुर की रोडवेज यात्रा का अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सांसद अमराराम ने राज्य सरकार पर सार्वजनिक परिवहन की सुरक्षा में लापरवाही बरतने और राज्य के रोडवेज को खराब होने देने का आरोप लगाया।

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा से समझौता किया है और रोडवेज की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “राजस्थान सरकार लगातार रोडवेज को खराब करने में लगी हुई है। भाजपा सरकार ने सार्वजनिक परिवहन के नाम पर न केवल यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया है, बल्कि रोडवेज को ख़राब करने की साज़िश भी रची है और यह सरकार भी वही कर रही है।”

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। कई लोगों कमेंट कर अपनी बात भी रख रहे हैं। जिसमें कुछ ने अमराराम के जमीनी स्तर पर नेतृत्व की सराहना की। एक समर्थक, डॉ. सुमन जयपुर ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, “लाल सलाम.. सांसद महोदय, बाकी 24 सांसद भी आपसे सीखेंगे कि आप सिर्फ़ रोडवेज की सीट पर बैठने के लिए सांसद नहीं बने हैं, बल्कि आपने रोडवेज बस में बैठकर वास्तव में यह समझा है कि आम आदमी कैसे यात्रा करता है।”

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link