Ad image
सीकर का मौसम

Sikar Bijli Katoti: सीकर में कल इन ​इलाकों में नहीं आएगी बिजली, इतने घंटे बंद रहेगी सप्लाई

- Advertisement -
सीकर का मौसम

Sikar Bijli Katoti: दिवाली के त्योहार के करीब आते ही सीकर में बिजली कटौती का दौर जारी है। शहरवासियों को रोजाना बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बिजली विभाग ने त्योहारों के दौरान बिजली सुचारू रूप से आती रहे, इसके लिए शहर के विभिन्न इलाकों में फीडर रखरखाव और मेंटेनेंस का काम चला रखा है। जिसके तहत मंगलवार को कई क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।

FM Sikar
Written by: FM Sikar

Sikar Bijli Katoti: दिवाली के त्योहार के करीब आते ही सीकर में बिजली कटौती का दौर जारी है। शहरवासियों को रोजाना बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बिजली विभाग ने त्योहारों के दौरान बिजली सुचारू रूप से आती रहे, इसके लिए शहर के विभिन्न इलाकों में फीडर रखरखाव और मेंटेनेंस का काम चला रखा है। जिसके तहत मंगलवार को कई क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।

अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अरूण जोशी ने बताया कि आगामी दीपावली के पर्व पर सीकर में सुचारू एवं सतत् विद्युत आपूर्ति, 11 केवी लाईनों, 33 केवी लाईनों, 33/11 केवी सब स्टेशन तथा 11/04 केवी सब स्टेशनों के रख-रखाव का कार्य किए जाने के कारण 15 अक्टूबर 2024 (मंगलवार) को हरिजन बस्ती,अम्बेडकर नगर, पिंक हाउस की गली, दीन मोहम्मद रोड़ के क्षेत्र में बिजली कटौती की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन इलाकों में सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

गौरतलब है कि हर वर्ष दिवाली जैसे त्योहारों से पहले यह रखरखाव कार्य किया जाता है। त्योहारों की रोशनी और जश्न के लिए बिजली की मांग बढ़ जाती है। यह रखरखाव काम अभी करके, विभाग का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि लोग बिना किसी परेशानी के त्योहार का आनंद ले सकें।

यह भी जरूर पढ़ें...

हमें फॉलो करें
TAGGED:
Share This Article
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: contact@fmsikar.in