Sikar News: राजकीय कला महाविद्यालय कटराथल, सीकर में नेशनल स्टार्टअप डे पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर डॉ. जितेन्द्र डी सोनी द्वारा की गई। जिसमें आई स्टार्ट कोर्डिनेटर जयवीर सिंह शिल्ला ने छात्रों को राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे “आई स्टार्ट राजस्थान” प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्टार्टअप की दिशा में मार्गदर्शन देना और उन्हें अपने विचारों को प्रकट करने के लिए प्रोत्साहित करना था।
की नोट स्पीकर डॉ. अमित माथुर ने अपने संबोधन में कम्युनिकेशन विद्या स्टार्टअप की यात्रा को साझा किया और छात्रों को यह बताया कि किसी भी स्टार्टअप की सफलता के लिए प्रभावी संचार कौशल आवश्यक हैं। उन्होंने छात्रों से यह कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए यह कौशल न केवल आवश्यक हैं, बल्कि इनका अभ्यास और सुधार भविष्य को आकार देने में मदद करता है।
यह भी जरूर पढ़ें...
शान्तनु सहाय ने छात्रों को प्रेरित करते हुए यह कहा कि अपने विचारों को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करना, स्टार्टअप विचारों को न केवल प्रभावी बनाता है, बल्कि जीवन में भी सफलता दिलाने में मदद करता है।
मुख्य अतिथि मनोज गर्वा ने राजस्थान सरकार द्वारा स्टार्टअप्स के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर अपनी बात रखी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि सरकार के इन प्रयासों से स्टार्टअप क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव आ रहा है और छात्रों को अपने विचारों को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर अवसर मिल रहे हैं।
कार्यक्रम के समापन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सवाई सिंह धायल ने कहा, “हमारे छात्रों को स्टार्टअप विचारों को विकसित करने के लिए प्रेरित करना हमारे लिए गर्व की बात है। इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को अपने सपनों को साकार करने में मदद करते हैं।”
कार्यक्रम का समापन प्रोफेसर डॉ. सुनील ढाका ने किया और सभी का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सवाई सिंह धायल, मुख्य अतिथि के रूप में अति. निदेशक (DoIT&C) मनोज गर्वा, कम्युनिकेशन विद्या के फाउंडर डॉ. अमित माथुर, प्रोजेक्ट हेड शान्तनु सहाय, प्रोफेसर डॉ. जितेन्द्र डी सोनी, प्रोफेसर डॉ. सुनील ढाका, आई स्टार्ट कोर्डिनेटर जयवीर सिंह शिल्ला और महाविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।