Fire in Car in Sikar News: सीकर शहर के राधाकिशनपुरा में गुरुवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब वंदे मातरम् चौक के पास गली नंबर 4 में अचानक एक चलती कार आग की चपेट में आ गई। घटना करीब पौने छह बजे की है। गनीमत रही कि हादसे में चालक सहित कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
एफएम सीकर 89.6 से बात करते हुए कार चालक रविंद्र ने बताया कि वे झुंझुनू से लौटकर सीकर आ रहे थे। जैसे ही गली नंबर 4 में पहुंचे, अचानक कार में शॉर्ट सर्किट हुआ और गाड़ी से धुआं उठने लगा। कुछ ही सेकंड में आग ने कार को अपनी लपेट में ले लिया। चालक ने फौरन कार से बाहर निकलकर जान बचाई। वहीं, आसपास के लोगों ने भी तुरंत मदद की और बैग व जरूरी सामान को बाहर निकाल लिया।
यह भी जरूर पढ़ें...
Shukravar Puja Vidhi: शुक्रवार को मां लक्ष्मी और संतोषी माता की पूजा से पाएं धन-समृद्धि और सुख-शांति
Neem Ka Thana: नीमकाथाना में 13 सितंबर को आयोजित होगा विशाल रक्तदान महोत्सव, जानें कैसे बनें हिस्सा?
प्रत्यक्षदर्शी की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
मौके पर मौजूद सचिन नामक युवक ने सबसे पहले आग की लपटों को देखा। उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए कार से कीमती सामान बाहर निकाला और कीचड़ भरे पानी से आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि, आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा वाहन लपटों में घिर गया। सचिन के अनुसार, सबसे पहले धुआं एसी यूनिट से निकला और फिर पूरी कार में आग फैल गई। Car Fire in Sikar Video
दमकल विभाग की कार्रवाई
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी सुरेश कुमार ने बताया कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक कार पूरी तरह जल रही थी। आग पर काबू पाने में करीब आधा घंटा लग गया। इस दौरान बारिश के कारण जलभराव और संकरी गलियों की वजह से दमकल वाहन को घटनास्थल तक पहुंचने में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
प्रशासन पर उठे सवाल
स्थानीय निवासियों ने बताया कि जलभराव और तंग गलियां हमेशा से समस्या रही हैं। इस वजह से आपात स्थितियों में दमकल और एंबुलेंस जैसी सेवाओं को मौके पर पहुंचने में देरी होती है। लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया कि इस पर ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों के दौरान राहत कार्य प्रभावित न हों।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert