Sikar Rain Alert: सीकर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर की ओर से 18 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
मंगलवार को मौसम विभाग केंद्र जयपुर (IMD Jaipur) की ओर से बुलेटिन जारी किया गया है। इस बुलेटिन में आगामी तीन घंटों को लेकर मौसम अपडेट दिया गया है। जिसमें सीकर, चुरू सहित 9 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
राजस्थान के 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी, होगी बारिश
सीकर, चुरू, झूंझून, नागौर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, बूंदी, बारां, कोटा, झालवाड़ा, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मेघगर्जन के साथ इन इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि खराब मौसम में सुरक्षित स्थान पर रहें। मेघगर्जन होने पर सुरक्षित रहें।
बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन बदल रहा राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग जयपुर की जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब तीव्र होकर गहरे डिप्रेशन में बदल गया है। ये अगले 24 घंटों में इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में ओडिशा और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना है।
बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन के प्रभाव से 10 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश तथा कोटा और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert