Sikar Rain Alert: सीकर में बारिश को लेकर मौसम विभाग जयपुर (IMD Jaipur) ने अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राजस्थान के करीब 20 जिलों मेंं बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert In Rajasthan) जारी किया गया है।
शनिवार को मौसम विभाग केंद्र जयपुर की ओर से बारिश को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के करीब 20 जिलों में बारिश होने वाली है। यहां पर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
राजस्थान के बीस जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert In Sikar and 20 Districts)
मौसम विभाग की ओर से जयपुर शहर, दौसा, चूरू, सीकर, झुंझुनू, बारां, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, नागौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, टोंक, बीकानेर , कोटा, बूंदी जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन दिए गए कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
अगले 5-7 दिन जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, आज शुक्रवार को हरियाणा के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित है। इस कारण मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर और परिसंचरण तंत्र से होकर गुजर रही है। इस कारण 11-17 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
जयपुर शहर में शाम पांच बजे तक जयपुर में 36 मिमी बारिश दर्ज की गई। धौलपुर में पिछले 24 घंटे में 200 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। इस कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। जान लें, इसके साथ ही राज्य में सबसे ज्यादा बारिश महुआ (दौसा) में 195.0 मिमी दर्ज की गई।