Sikar Rain News: सीकर में मंगलवार देर शाम को मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया। शहर में शाम 6 बजे बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। इस दौरान तेज हवाएं चलने से मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी तरह रहने वाला है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सीकर में बादलों की आवाजाही जारी है। मंगलवार को सुबह से ही हल्के बादल छाए हुए थे। दोपहर तक हल्की धूप खिली रही। शाम होते होते मौसम अचानक से बदल गया और आसमान में काले घने बादल छा गए। शाम 6 बजे बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो अब तक रुक रुक कर जारी है। बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, बारिश के बाद शहर का मौसम ठंडा हो गया है। लोग रिमझिम बारिश के बीच चल रही गुलाबी हवाओं का आनंद ले रहे हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि सीकर समेत कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।