Sikar News: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड, नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर के संभागों ने आज पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर से सिंगल यूज प्लास्टिक निषेध जन चेतना रैली का आयोजन किया। यह रैली सिल्वर जुबली रोड, कलेक्ट्रेट, कल्याण सर्किल, बजाज सर्कल से स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पहुंची।
वहां से जिला मुख्यालय के पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की उसके बाद राजकीय संग्रहालय का भ्रमण किया। वहां पर क्षेत्र की सामग्रियों के बारे में जनता से अध्ययन किया। वहां से वन विभाग की देवीपुरा नर्सरी पहुंचे, वहां पर पौधे लगाने के लिए थैलियां तैयार करना, व्हाइट हाउस ग्रीन हाउस हॉर्टिकल्चर सिस्टम से तैयार किए जाने वाले पौधों के बारे में जानकारी प्रदान की व उसके साथ-साथ नर्सरी में जो पौधे तैयार हो रहे हैं।
Sikar Weather Update: सावधान! सीकर में लू का रेड अलर्ट, जानिए कब तक गर्मी से मिल सकती है राहत
नर्सरी प्रभारी उर्मिला ने बताया अन्य कर्मचारियों ने पौधों के लिए खाद मिट्टी तैयार करने की विधियो के बारे में बताया। नर्सरी के बाद मारू पार्क में लगे हुए पौधों के बारे में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने प्रदान की। सभी ने प्रकृति का आनंद लिया और विभिन्न कार्यक्रम संपादित करने के बाद शिविर स्थल मारू स्कूल वापस पहुंचे।
कार्यक्रम में कृष्णा नायक दिनेश सैनी, कमलेश नंदिनी तनुश्री सहित स्काउट गाइड कौशल विकास के संभागी इको क्लब सदस्यों ने भाग लिया।