Sikar Sk Hospital News: सीकर के मेडिकल कॉलेज के अधीन श्री कल्याण हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को अब जांच, लैबोरेट्री और किसी प्रकार की जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अस्पताल प्रशासन ने अब मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में 52 इंच की बड़ी स्क्रीन एलईडी लगाने की तैयारी कर ली है, जिसमें अस्पताल से जुड़ी तमाम जानकारियां डिसप्ले होगी। ऐसे में मरीज को इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस एलइडी में अस्पताल परिसर में दी जाने वाली जानकारी तथा प्रबंधन संबंधित जानकारी प्रोवाइड की जाएगी।
इस एलईडी के लग जाने से मरीजों तथा उनके परिजनों को वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, लैबोरेट्री के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा। सारी जानकारी उनको एलईडी को देखते ही मिल जाएगी।एलईडी के लिए अस्पताल प्रबंधन ने सारी तैयारी कर ली है। ट्रोमा के सामने एक स्थान भी निर्धारित किया है। यदि सब कुछ सही रहा तो एलईडी जरिए सेवाएं मिलना आरंभ हो जाएगा।
पूछताछ केंद्र भी शुरू होगा-
श्री कल्याण अस्पताल में बड़ी एलईडी लगने के साथ-साथ एक पूछताछ केंद्र भी शुरू होगा जिससे फायदा यह होगा कि किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर या फिर किसी भी जानकारी के लिए मरीजों तथा उनके परिजनों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, वह आसानी से पूछताछ केंद्र पर अपनी समस्या या अपनी बात रख सकते हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
श्री कल्याण अस्पताल के अधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार ने बताया, “मरीज को राहत देने के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से ट्रॉमा यूनिट के पास एक बड़ी सी एलईडी लगाई जाएगी साथ ही पूछताछ केंद्र भी बनेगा जिससे बनी मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।”
यू होगा फायदा-
श्री कल्याण अस्पताल में ट्रॉमा यूनिट के अलावा मेडिसिन, सर्जरी,ऑर्थोपेडिक, औप्थो, कैंसर, एनसीडी, चर्म जैसे लगभग एक दर्जन वार्ड हैं साथ ही इतने ही ओपीडी भी है। वहीं हर विभाग के अंदर चिकित्सकों की अलग अलग यूनिट भी बनी हुई हैं।
अस्पताल परिसर की मंजिल दो मंजिल होने के कारण भी मरीजों तथा परिजनों के अंदर कन्फ्यूजन बना रहता है। जिससे परिजन तथा मरीज इधर-उधर भटकते रहते हैं तो यह पूछताछ केंद्र तथा एलईडी प्रारंभ होने से इन समस्याओं से निजात मिलेगी।