Sikar Weather News, Rain latest Update: सीकर में शनिवार रात मौसम ने अचानक रुख बदला और तेज आंधी, बारिश व ओलावृष्टि ने शहरवासियों को गर्मी से राहत दी। दिनभर की चुभती गर्मी और उमस के बाद रात करीब 8:30 बजे अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। कुछ ही देर में जोरदार बारिश शुरू हो गई और फिर मटर के दाने जैसे ओले गिरने लगे।
तेज तूफान के चलते कई जगह होर्डिंग और टेंट उड़ गए। शहर के कई हिस्सों में पेड़ उखड़ गए, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ। कई इलाकों में ओलों की मोटी परत जम गई। इस मौसम ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं नुकसान भी कम नहीं हुआ।
#सीकर में बदला #मौसम का मिजाज 🌩️तेज आंधी, मूसलधार #बारिश और ओलों ने मचाई तबाही! पेड़ और होर्डिंग गिरे, कई इलाकों में बिजली गुल ⚡मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट! #Sikar #WeatherAlert #Rajasthan #Hailstorm @IMDJaipur pic.twitter.com/E9sBoLUjma
— FM SIKAR 89.6 (@FMSIKAR) May 24, 2025Advertisement
शहर के लोग बारिश और ओलों के बीच फंसे रहे। कई जगह बिजली गुल हो गई और गलियों में पानी भर गया।
यह भी जरूर पढ़ें...
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले 2 से 3 घंटों में सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों के कुछ हिस्सों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। बारिश और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है।

उधर, जोधपुर से भी तेज आंधी और बारिश की खबरें आई हैं। वहां भी कई पेड़ और होर्डिंग गिर गए। मौसम में आए इस अचानक बदलाव से संकेत मिल रहे हैं कि इस बार मानसून राजस्थान में अनुमान से करीब पांच दिन पहले दस्तक दे सकता है।

Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






