Sikar Weather Update: सीकर में करीब दो हफ्ते बाद बारिश थमी है। आज धूप के दर्शन हुए हैं। लेकिन ऐसा मौसम कब तक रहने वाला है? फिर सीकर में कब बारिश होगी? इसकी जानकारी भी मौसम विभाग ने दी है।
शनिवार को सीकर का मौसम सुहाना दिख रहा है। करीब 10 दिनों से लगातार बारिश हो रही थी। इस कारण कई इलाकों में जल जमाव की समस्या दिखी। साथ ही धूप ना निकलने से भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मगर आज धूप निकल आई है।
सीकर में अगली बारिश का अलर्ट जानिए
मौसम विभाग की ओर से ये बताया गया है कि सीकर में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं दिख रही है। अब अगस्त के अंतिम सप्ताह तक का इंतजार करना होगा। तब जाकर बारिश हो सकती है। उस दौरान भी जिले के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर में तीन घंटे नहीं आएगी बिजली, इन 10 इलाकों में रहेगी कटौती, जानें समय- Power Cut in Sikar Today
अब ‘.com’ नहीं, ‘.भारत’ बनेगा देश की नई पहचान, मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम- Hindi URL Dot Bharat
राजस्थान में बारिश से राहत
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से ये जानकारी दी गई है कि राजस्थान में फिलहाल बारिश से राहत मिलने वाली है। राज्य के अधिकांश इलाकों में 17 से लेकर 22 अगस्त तक धूप निकलेगी। इस दौरान बारिश होने की संभावना नहीं दिख रही है। करीब एक सप्ताह के लिए लोगों को बरसात से राहत मिल सकती है।
ऐसा कहा जा रहा है कि अगस्त के आखिरी सप्ताह में हल्की से मध्यम बारिश राज्य के कई इलाकों में हो सकती है।