सीकर, 17 जुलाई: गुरुवार को श्री कल्याण बाल मंदिर सी. सै. स्कूल में ‘सजग लाडो अभियान’ के तहत एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को महिला सशक्तिकरण और कानूनी जानकारी प्रदान करना था, ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें।
महिला सशक्तिकरण का उद्देश्य
कार्यशाला का मुख्य विषय ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत था, जिसके माध्यम से छात्राओं को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। नीलम कुमारी, जो इस आयोजन की प्रबंधक थीं, ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
कानूनी जानकारी
एडवोकेट कृष्णा सोनी ने भारतीय न्याय संहिता, नागरिक सुरक्षा संहिता और घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण संबंधी कानूनों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम और लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम की भी जानकारी दी।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
सहभागिता
कार्यशाला में कुल 850 छात्र-छात्राएं और स्कूल स्टाफ ने भाग लिया। प्रिंसिपल मोनिका और पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान टीम भी उपस्थित रही। इस आयोजन ने छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और उन्हें सशक्त बनाने में मदद की।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






