Sikar marathon: सीकर में शनिवार सुबह जब “दौड़ेगा सीकर तभी तो धड़केगा सीकर” के नारे के साथ विश्व ह्रदय दिवस पर मैराथन का आगाज हुआ, तो हजारों लोग इस दौड़ का हिस्सा बने। पुलिस ग्राउंड से शुरू हुई इस दौड़ को निवर्तमान सभापति जीवण खा ने हरी झंडी दिखाई। इस आयोजन में विजय ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. विनीत यादव और पारिक सोशल ग्रुप का विशेष सहयोग रहा। धावक अंबेडकर सर्किल, सूरजपोल गेट, तापड़िया बगीची और कल्याण सर्किल होते हुए वापस पुलिस ग्राउंड पहुंचे।
फिटनेस के लिए जुटे हजारों लोग
सीकर की सड़कों पर फिटनेस का माहौल था, जब हजारों लोग इस मैराथन का हिस्सा बने। जैन हार्ट एवं जनरल हॉस्पिटल, 89.6 एफएम सीकर, दैनिक उद्योग आसपास और लायंस क्लब सीकर शक्ति के सहयोग से इस दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य लोगों को फिटनेस और ह्रदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि संतुलित जीवनशैली और नियमित व्यायाम ह्रदय रोगों से बचने का सबसे अच्छा तरीका है।
यह भी जरूर पढ़ें...
आयोजन से जुड़ी खास बातें
इस आयोजन को लेकर 89.6 एफएम के डायरेक्टर डॉ. अमित माथुर ने कहा कि यह सीकर को हेल्दी सिटी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दैनिक उद्योग आसपास के निदेशक कार्तिकेय शर्मा ने इसे स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा देने वाला बताया। इस मौके पर दैनिक आसपास के उप संपादक शंकर सेन, पूजा शर्मा, पत्रकार रहीस खान, कृष्ण कुमार शर्मा, महेंद्र सिंह राठौड़, आर जे सूरज, स्काउट सीओ बसंत कुमार लाटा, विनोद नायक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
ह्रदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता
मैराथन के जरिए शहरवासियों को ह्रदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि नियमित व्यायाम और संतुलित आहार ह्रदय रोगों से बचने के लिए बेहद जरूरी हैं। इस आयोजन ने लोगों को फिट रहने और ह्रदय स्वास्थ्य का ख्याल रखने की प्रेरणा दी।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert