Vande Bharat Bikaner-Delhi : बीकानेर से दिल्ली केंट के बीच की बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल आखिरकार जारी हो गया है। यह ट्रेन सुबह 5:40 बजे बीकानेर से रवाना होकर दोपहर 11:55 बजे दिल्ली केंट पहुंचेगी। हफ्ते में छह दिन चलने वाली इस ट्रेन का शुक्रवार को संचालन नहीं होगा।
कौन-कौन से स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
बीकानेर से चलकर यह ट्रेन रतनगढ़, चूरू, सार्दुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और गुरुग्राम होते हुए दिल्ली केंट पहुंचेगी। हालांकि श्रीडूंगरगढ़ में ट्रेन के ठहराव की मांग की जा रही थी, लेकिन रेलवे ने अभी इसे स्वीकार नहीं किया है। इस रूट पर नियमित संचालन की तैयारी पूरी हो चुकी है और यात्रियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है।
बीकानेर से दिल्ली का नया सफर
बीकानेर से दिल्ली के सफर को आसान और तेज बनाने के लिए वंदे भारत ट्रेन की मेंटिनेंस बीकानेर के पास होगी और पानी की आपूर्ति चूरू से की जाएगी। हालांकि, ट्रेन के यात्रियों के लिए शुरू होने की तारीख अभी तय नहीं हुई है। रेलवे बोर्ड के निदेशक संजय आर. नीलम की ओर से जारी इस शेड्यूल का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था।
ट्रायल की तैयारी
ट्रेन का उद्घाटन ट्रायल 25 सितंबर से शुरू होगा। रेलवे का कहना है कि जैसे ही सुविधाएं पूरी होंगी, शेड्यूल को प्रभावी किया जाएगा। इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए लोग उत्सुक हैं और जल्द ही यह सेवा यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। यात्रियों को एक बेहतर और आरामदायक सफर देने के लिए रेलवे ने सभी तैयारियां कर ली हैं।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert