Voter List Revision 2026: जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR)-2026 के तहत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल शर्मा की अगुवाई में पहली बार प्रशिक्षण दिया गया। इस ट्रेनिंग सेशन में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों और बूथ लेवल एजेंट्स को SIR अभियान के उद्देश्य समझाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत योग्य मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल करना और अपात्रों को हटाना मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम के दौरान सुझाव या आपत्ति होने पर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि अपनी बात रख सकते हैं।
अभियान के अलग-अलग चरण
28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक ट्रेनिंग और प्रपत्रों की छपाई की जाएगी। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण और संग्रह होगा। 9 दिसंबर को वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी होगा। 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियों का स्वागत किया जाएगा। यह नोटिस फेज 31 जनवरी 2026 तक रहेगा, जिसमें सुनवाई और सत्यापन शामिल होगा। 7 फरवरी 2026 को अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा।
ट्रेनिंग सेशन में शामिल प्रतिनिधि
प्रशिक्षण में उपजिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम रतन कुमार, मास्टर ट्रेनर मुकेश निठारवाल और महावीर सिंह खर्रा ने SIR अभियान-2026 के पूरे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रतिनिधियों को हर सवाल का जवाब दिया और प्रशिक्षण के दौरान समय पर प्रपत्र डाउनलोड करने, प्रिंटिंग और वितरण के साथ-साथ बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे को सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए।
यह भी जरूर पढ़ें...
राजनीतिक दलों की सहभागिता
इस ट्रेनिंग में भारतीय जनता पार्टी के नवरंग चौधरी, महावीर प्रसाद सेन, मनोज कुमावत, इंडियन नेशनल कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला, जगदीश दानोदिया, एडवोकेट पुरुषोत्तम शर्मा, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के रामरतन बगड़िया, आम आदमी पार्टी के मुकेश गुर्जर, शिवनाथ सिंह और बहुजन समाज पार्टी के सुरेंद्र सैनी, भंवरलाल दानोदिया सहित कई अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने ट्रेनिंग सेशन में सक्रिय रूप से भाग लिया।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






