Apara Ekadashi 2024: अपरा एकादशी 2024 का एक विशेष महत्व है। जून माह में पड़ने वाली एकादशी तिथि का अपना खास महत्व माना गया है। इसलिए आपको अपरा एकादशी 2024 की तिथि, महत्व और पारण (Apara Ekadashi 2024 Puja Date and Paran Time) की जानकारी हम बताने जा रहे हैं। अगर आप अपरा एकादशी के पूजापाठ को लेकर तैयारी कर रहे हैं आपको ये जानकारी सबसे पहले जान लेनी चाहिए।
हिंदू धर्म में सभी एकादशी के व्रत का विशेष महत्व है। वर्ष भर में 24 एकादशी तिथि आती है। जिसमें से अपरा एकादशी जून माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। और इस साल यह 2 जून 2024 को है। ज्येष्ठ मास की एकादशी को अपरा एकादशी कहा जाता है। जिसका अपना अलग ही धार्मिक महत्व है। इस व्रत से सभी मनोकामनाओं को पूर्ण किया जा सकता है। इस व्रत को रखने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
अपरा एकादशी 2024 की तिथि और समय (Apara Ekadashi 2024 Date)
अपरा एकादशी व्रत रविवार 2 जून 2024 को है। एकादशी तिथि प्रारंभ 2 जून 2024 को सुबह 5 बजकर 04 मिनट से। एकादशी तिथि समाप्त 3 जून 2024 को सुबह 2 बजकर 41 मिनट तक।
अपरा एकादशी 2024 पारण का समय (Apara Ekadashi 2024 Paran Date)
एकादशी का पारण का समय एकादशी व्रत के अगले दिन सूर्योदय के बाद पालन किया जाता है। पारण दिवस द्वादशी तिथि पर 3 जून को होगा। आप इस दिन पारण कर सकते हैं।
अपरा एकादशी का महत्व (Apara Ekadashi Importance In Hindi)
अपरा एकादशी का महत्व कई है। ऐसा कहा जाता है कि इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। भगवान विष्णु मनुष्य के जीवन से सभी दुख और परेशानियों को दूर करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अपरा एकादशी के निम्नलिखित महत्व हैं-
- पापों का नाश होता है
- भगवान विष्णु की कृपा बरसती है
- जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है
- तनाव और चिंता से मुक्त हो जाता है
- अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति
- पुण्य फल की प्राप्ति
Edited By- Ravi Kumar Gupta