Ayodhya-ऐतिहासिक और धार्मिक शहर अयोध्या भगवान राम के जन्म स्थल के रूप में प्रसिद्ध है l भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद इस पवित्र शहर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है l आज जब देश के हर कोने से लोग मंदिर के दर्शन करने की प्रतीक्षा में हैं तो यह जानकारी बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है की प्रभु श्री राम के मंदिर के अलावा और कौन-कौन ऐसे स्थल हैं जो आपकी अयोध्या यात्रा को सार्थक बना सकते हैं l आईए जानते हैं अयोध्या में देखने लायक कुछ सर्वोत्तम पर्यटन स्थलों के बारे में-
तुलसीदास घाट
सरयू नदी के तट के पास स्थित तुलसीदास घाट सुंदर सूर्यास्त देखने के लिए एक शानदार जगह है l इस विश्वास के साथ कि इस पवित्र नदी में स्नान करने से आत्मा और मन दोनों की शुद्धि होती है भक्त अक्सर यहां अनुष्ठान करते हैं l
राम की पैड़ी
धार्मिक अनुष्ठानों और उत्सवों के लिए सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी नाम का एक सुंदर घाट है जो काफी लोकप्रिय है l नदी के किनारे सैर करके आप एक अनोखा आनंद लें पाएंगे l त्योहारों पर जगमगाती रोशनी में इसका नजारा शानदार होता है l
कनक भवन
यह अयोध्या में स्थित एक बहुत सुंदर मंदिर है जिसके बारे में यह माना जाता है कि इसे रानी कैकई ने माता सीता को दिया था l इस भवन के चारों तरफ का माहौल बहुत जीवंत है और अंदर की नक्काशी उत्कृष्ट है जो इसे अधिक आकर्षित बनाती है l
इसके अलावा अयोध्या में कई ऐसे सुन्दर स्थान हैं जो आध्यात्मिक महत्व रखते हैं l इसमें चंद्र हरी, मंदिर नागेश्वर नाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी मंदिर, रत्नसिम्हासन, सीता कूप, सप्तसागर, सूर्यकुंड, श्री लक्ष्मण मंदिर, वशिष्ट कुंड, नंदीग्राम, भरत कुंड, मणि पर्वत, विद्या कुंड, पुण्यहारी, बिल्वहरि, श्री मनोरमा तीर्थ, निर्मली कुंड, देवकाली, मत्तगजेंद्र आदि शामिल हैं l इन सभी जगह को आप अपनी अयोध्या यात्रा में अवश्य शामिल करें l