Basant Panchmi 2024-बसंत पंचमी या वसंत पंचमी हिंदुओं का त्यौहार है और इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। भक्त जन इस दिन व्रत रखते हैं और मां सरस्वती की पूजा करके उनका आशीर्वाद लेते हैं। बसंत पंचमी वसंत ऋतु की शुरुआत में आती है। हिंदू कैलेंडर के हिसाब से माघ के महीने में शुक्ल पक्ष के पांचवे दिन को बसंत पंचमी मनाई जाती है। आइए जान लेते हैं इस साल बसंत पंचमी मनाने की तारीख और सही समय के बारे में।
बसंत पंचमी 2024 : तारीख और समय
बसंत पंचमी 13 फरवरी 2024 को दोपहर 2:41 मिनट पर शुरू हो कर 14 फरवरी 2024 को 12:09 मिनट तक रहेगी। अगर पूजा के मुहूर्त की बात करें तो 14 फरवरी 2024 को सुबह 6:17 मिनट से लेकर 12:01 मिनट तक पूजा का समय बना रहेगा। बसंत पंचमी मध्याह्न का समय दोपहर 12:01 पर रहेगा।लोग इस साल बसंत पंचमी किस दिन की है इस बात को लेकर काफी दुविधा में थे, तो बता दें की इस साल यह त्यौहार 14 फरवरी को मनाया जाएगा।
ऐसा माना जाता है की इस दिन मां सरस्वती की पूजा करके भक्त जन उनके आशीर्वाद के रूप में उनका ज्ञान, मीठी वाणी और कला प्राप्त कर सकते हैं। वसंत ऋतु के आगमन पर ही इस त्योहार को मनाया जाता है इसलिए इस त्योहार को एक नई शुरुआत और विकास का शुभ समय माना जाता है। इस दिन पीली मिठाइयों को बांटा जाता है। भगवानों की तस्वीरों के सामने भी पीले रंग के फूल ही चढ़ाए जाते हैं। इस दिन सभी भक्त सुबह जल्दी उठ कर अपना सारा पूजा पाठ का काम खत्म करके मां सरस्वती को खुश करने के लिए कुछ मंत्रों का उच्चारण करते हैं। अपने सारे बही खातों को मां सरस्वती के चरणों में अर्पित किया जाता है ताकि मां और अधिक तरक्की पाने में मदद कर सके।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






