Garuna Puraan-गरुण पुराण हमारे हिंदू धर्म में विशेष दर्जा रखता है I इस महा पुराण में भगवान विष्णु और उनके सबसे प्रिय वाहन गरुण देव के बीच हुई बातचीत का वर्णन किया गया है I इसमें भगवान विष्णु ने आत्मा के ज्ञान, जन्म और मृत्यु के चक्र व सुखद और सफल जीवन पाने के बारे में बताया है I कहते हैं कि भगवान द्वारा बताई गई इन बातों का जो व्यक्ति अपने जीवन में पालन करता है उसे स्वास्थ्य लाभ और धन लाभ तो मिलता ही है साथ ही हर क्षेत्र में सफलता भी मिलती है I उसका भाग्य उदय होता है l आईए जानते हैं इसमें बताई गई कुछ कल्याणकारी बातें
• गरुण पुराण के अनुसार हर मनुष्य को आत्म चिंतन अवश्य करना चाहिए l ऐसा करने से उसका विवेक जागृत होता है और उसे सही और गलत का अंतर समझ में आता है l अच्छे विचारों को अपने मन में धारण करके मनुष्य हमेशा अच्छे कर्मों के प्रति प्रेरित रहता है l अच्छे कर्म ही मनुष्य की वास्तविक पूंजी हैं l
• जो मनुष्य निस्वार्थ भाव से सर्व की भलाई में अपना जीवन व्यतीत करता है वह भगवान को अति प्रिय होता है और भगवान उसके जीवन की डोर खुद संभालते हैं l उनके जीवन में सुख और संपन्नता की वृद्धि होती है l ईर्ष्या और द्वेष से दूर हर व्यक्ति को सभी से प्रेम करके अपने आत्मिक धर्म को निभाना चाहिए l
यह भी जरूर पढ़ें...
Shukravar Puja Vidhi: शुक्रवार को मां लक्ष्मी और संतोषी माता की पूजा से पाएं धन-समृद्धि और सुख-शांति
• गरुण पुराण के अनुसार उधार लिए हुए पैसे हमें अवश्य लौटाने चाहिए नहीं तो माँ लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं Iकभी भी कठोर शब्द बोलकर किसी को ठेस नहीं पहुँचानी चाहिए l खाना बनाते समय मनुष्य की भावना बहुत शुद्ध होनी चाहिए क्योंकि इसका प्रभाव हमारे परिवार के सदस्यों पर पड़ता है l कुल देवी की पूजा करना शुभ माना गया है l
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert