Maa Laxmi-मां लक्ष्मी हिंदुओं की प्रमुख देवी हैं और इनकी पूजा अक्सर दिवाली और कुछ अन्य त्यौहारों पर की जाती है। इन्हें धन की देवी माना जाता है इसलिए सब लोग अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने और धन की हानि से बचने के लिए इनकी पूजा करते हैं। मां लक्ष्मी आपके घर में प्रदोष काल के समय शाम के समय भ्रमण करती हैं और इस समय आप को इन्हें खुश करने का और इनके स्वागत करने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनके घर में मां लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती हैं और उनके घर हमेशा दरिद्रता ही बनी रहती है। आइए जानते हैं ऐसे लोगों के बारे में।
Maa Laxmi Names : रोजाना करें माता लक्ष्मी के इन नामों का जाप
कब आपके घर में प्रवेश करती हैं लक्ष्मी मां?
पंडित प्रदीप मिश्रा कहते हैं की वराह पुराण के अनुसार प्रदोष काल के समय शाम को 4 बजे से 7 बजे तक शिवजी भ्रमण करते है। इसके बाद 7 बजे से लेकर 9 बजे तक मां लक्ष्मी और दरिद्रता एक साथ भ्रमण करती हैं। मां लक्ष्मी दो लोगों के घर में कभी भी नहीं जाती हैं।
इन लोगों के घर में मां लक्ष्मी नहीं करती हैं प्रवेश
जिन लोगों के घरों में मुख्य द्वार पर हमेशा गंदगी रहती है उनके घर में मां लक्ष्मी कभी भी नहीं आती हैं। इसलिए आप को हमेशा अपने मुख्य द्वार को साफ सुथरा रखना चाहिए और मुख्य द्वार पर जल छिड़कना चाहिए। आपको रंगोली बनानी चाहिए, दीप जलाना चाहिए।
इसके अलावा जो लोग सूर्य उदय होने के बाद भी देर रात तक सोते रहते हैं उनके घर पर भी मां लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती हैं। आपको अगर धन लाभ चाहिए और अगर आप चाहते हैं की मां लक्ष्मी आपके घर में विराजमान हो तो आप को सुबह जल्दी उठना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए की आप सूर्य उदय होने से पहले ही उठ जाएं और नहा धो कर पूजा पाठ शुरू कर दें।