Rajasthan Senior Citizen Tirth Yatra Yojana: राजस्थान द्वारा तीर्थयात्रा योजना 2024-25 के आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके तहत राजस्थान में फ्री मिलेगा ट्रेन और फ्लाइट का टिकट।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2024-25 का लाभ लेने के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको पूरी प्रक्रिया समझनी होगी और साथ ही इसका लाभ कौन ले सकता है, इसकी भी पूरी जानकारी कर लें।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना | Rajasthan Senior Citizen Tirth Yatra Yojana
देवस्थान विभाग ने मीडिया को बताया है कि 19 सितंबर तक बुजुर्ग (वरिष्ठ नागरिक) नए आवेदन कर सकते हैं। विभाग इस साल 30 हजार वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन से 15 धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाएगा और 6 हजार बुजुर्गों को हवाई जहाज से काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करवाने वाला है।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना का लाभ किसे मिलेगा?
वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के लिए आवेदन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर बुधवार से आरंभ हो गए हैं। विभाग ने इस बार योजना में एक खास बदलाव किया है कि बुजुर्ग अपनी इच्छा से तीर्थ स्थल चुन सकते हैं। इस योजना के लिए आप मूल रूप से राजस्थान के निवासी हों और उम्र 60 साल हो तभी आवेदन कर सकते हैं। आपको ये ध्यान रखना है।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन | Senior citizen pilgrimage scheme Rajasthan online registration
देवस्थान विभाग कि वेबसाइट (https://edevasthan.rajasthan.gov.in/forms/home.aspx) पर पूरी जानकारी दी गई है। इसी वेबसाइट पर जाकर सभी वरिष्ठ नागरिक अपना आवेदन भी कर सकते हैं। साथ ही अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त जयपुर के नंबर 0141-2614404 पर भी कॉल करके बात कर सकते हैं।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना में शामिल तीर्थस्थल
रामेश्वरम – मदुरई
जगन्नाथपुरी – तिरुपति
द्वारकापुरी – सोमनाथ
वैष्णोदेवी – अमृतसर
प्रयागराज – वाराणसी
मथुरा – वृन्दावन
सम्मेदशिखर – पावापुरी
उज्जैन – ओंकारेश्वर
गंगासागर – कोलकाता
कामाख्या – गुवाहाटी
हरिद्वार – ऋषिकेश
अयोध्या- राममंदिर
झारखंड- वैद्यनाथ महादेश ज्योतिर्लिंग
नासिक- त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग
कर्नाटक- श्रवणबेलगोला