RPSC Exam Rules: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बड़े बदलाव करता दिख रहा है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एक नया नियम लागू (RPSC New Rules 2024) करने की तैयारी में है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आयोग की ओर से डमी कैंडिडेट (Dummy Canadidates) को रोकने के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card) व फोटो पर निशान को लेकर बदलाव किए जा रहे हैं। इन नियमों को नहीं मानने वालों के आवेदन रद्द भी हो सकते हैं। इसलिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के नए नियमों को आवेदन करने से पहले जान लें।
बताया जा रहा है कि आने वाली भर्तियों के लिए जारी होने वाले विज्ञापनों के साथ ये बदलाव लागू हो जाएंगे। नए बदलाव में अब फोटो के ऊपर अभ्यर्थी के अंगूठे के निशान लिए जाएंगे। ये करना सभी आवेदकों के लिए जरूरी होगी। आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने कहा कि डमी कैंडिडेट को रोकने के लिए अभ्यर्थी के फोटो एवं अंगूठा निशान अपलोड करने संबंधी आवश्यक बदलाव ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में किए जा रहे हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
राजस्थान लोक सेवा परीक्षा के नए दिशा-निर्देश (RPSC Recruitment Guidelines 2024 In Hindi)
- अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन के दौरान साफ फोटो अपलोड करनी होगी। धुंधली फोटो अपलोड न करें।
- साथ ही फोटो पर उस दिन की तारीख होनी चाहिए, जिस दिन आवेदन किया जा रहा है।
- इसके साथ ही अपलोड की गई फोटो को परीक्षा केन्द्र में अटेंडेंस फॉर्म पर लगाने के लिए लेकर जाना होगा। उसके अलावा अन्य फोटो मान्य नहीं होगा।
- ऑनलाइन आवेदन के दौरान कैंडिडेट को खुद के हस्ताक्षर के साथ ही अब बांये हाथ की अंगूठा निशान स्कैन कर अपलोड करना होगा। इसके अलावा परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी के दोबारा अगूंठे निशान लिए जाएंगे।
- आवेदन के डेट तक जो अनुभव है, उसका प्रमाण पत्र आवेदन के समय अपलोड करना होगा। अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
ये पढ़ें- राजस्थान में सूचना सहायक पद के लिए बड़ी खबर, सुनकर झूम उठेंगे बेरोजगार युवा
राजस्थान लोक सेवा परीक्षा आवेदन के लिए आधार कार्ड में करें ये बदलाव
उपरोक्त बातों के अलावा आपको ये भी ध्यान में रखना होगा। यदि आवेदक के आधार कार्ड में लगी हुई फोटो तीन साल या उससे अधिक पुरानी है तो ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधार कार्ड में फोटो को अवश्य अपडेट करें। आधार की फोटो व एडमिट कार्ड में लगी फोटो का मिलान आधार कार्ड में लगी फोटो से हो पाए।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






