Sikar Weather Update: राजस्थान में पिछले कुछ दिन कुछ इलाकों में बूंदा-बूंदी और आंधी-तूफान ने मौसम थोड़ा ठंडा किया। लेकिन अभी पूरी तरह से गर्मी से राहत नहीं मिली है। सीकर का मौसम (Sikar Weather) कैसा रहने वाला है, इसको लेकर IMD ने जानकारी शेयर की है। सीकर के लोगों को गर्मी से कब तक राहत (Sikar Temperature Update) मिलने वाली है। इसको लेकर मौसम विभाग (IMD Jaipur) ने भी अपडेट दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीकर का मौसम ड्राई (सूखा) रहने वाला है। सीकर का ऐसा मौसम लोगों को गर्मी से रुलाने वाला होगा। फिलहाल सीकरवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिलती दिख रही है। बताया जा रहा है कि 19 जून तक इसी तरह का मौसम देखने को मिल सकता है। इस बीच सीकर का तापमान बढ़ने वाला है।
सीकर में बारिश कब होगी (Sikar Rain News)
सीकर के लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मगर फिलहाल बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। हां, लेकिन 19 जून के बाद ड्राई मौसम का रुख बदल सकता है। वहीं, राज्य में मानसून को लेकर बदलाव दिख सकते हैं। बताया जा रहा है कि राजस्थान में जून के अंतिम सप्ताह में मानसून की एंट्री हो सकती है। इसके बाद गर्मी से राहत मिल सकती है।
ये पढ़ें- Rajasthan Monsoon Update: मानसून को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए राजस्थान में कब आएगा मानसून
खाटूश्यामजी मंदिर में गर्मी को लेकर व्यवस्था
खाटूश्यामजी बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला शुरु हो रहा है। भीषण गर्मी को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया है। 40 फूट मार्ग से मंदिर तक लगे टीन शेड से भक्तों को मिलेगी राहत। साथ ही भीषण गर्मी में की गई है फॉगिंग फव्वारों की व्यवस्था और दर्शन मार्ग पर बार-बार मंदिर कमेटी पानी का छिड़काव कर रही है।
इन जिलों में जारी किए गए थे येलो और ऑरेंज अलर्ट
13 जून को राजस्थान के 6 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) और 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया था। मौसम विभाग ने दौसा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर और बीकानेर में येलो अलर्ट जारी किया था। इसके अलावा जयपुर, नागौर और अजमेर में ऑरेंज जारी किया था। मगर यहां भी तापमान बढ़ता दिख रहा है।