Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Indian Railway: ढेहर के बालाजी से चूरू के लिए नई ट्रेन, सीकर और आसपास के इन स्टेशनों पर भी है ठहराव

Indian Railway: गर्मी के बीच रेल यात्रा करने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने नई ट्रेन दी है। खासकर, चुरू, सीकर और आसपास वालों के लिए ये नई ट्रेन ढेहर के बालाजी (Dahar Balaji Churu Special Train) तक का सफर कराएगी। इस नई ट्रेन के कारण ढेहर के बालाजी तक का यात्रा करना अब सीकरवासियों के लिए आसान हो सकता है।

Written by: Rajasthan Desk - News
2 Min Read

Indian Railway: गर्मी के बीच रेल यात्रा करने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने नई ट्रेन दी है। खासकर, चुरू, सीकर और आसपास वालों के लिए ये नई ट्रेन ढेहर के बालाजी (Dahar Balaji Churu Special Train) तक का सफर कराएगी। इस नई ट्रेन के कारण ढेहर के बालाजी तक का यात्रा करना अब सीकरवासियों के लिए आसान हो सकता है। आइए हम इस नई ट्रेन के बारे में जानते हैं।

Advertisement

रेलवे ने ढेहर के बालाजी से चूरू के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है। रेलवे अधिकारियों ने मीडिया को बताया है कि स्पेशल ट्रेन रविवार छोड़कर 17 जून से 7 अगस्त तक ढेहर के बालाजी स्टेशन से शाम 6.40 बजे निकलकर रात 11.30 बजे चूरू पहुंचेगी। ये ट्रेन वापसी में चूरू से सुबह 4 बजे रवाना होकर सुबह 9 बजे ढेहर के बालाजी पहुंच जाएगी।

ढेहर का बालाजी-चूरू-ढेहर का बालाजी ट्रेन

ढेहर का बालाजी (जयपुर)-चूरू-ढेहर का बालाजी (जयपुर) ट्रेन संख्या 09702 है। यह स्पेशल ट्रेन 17 जून से 7 अगस्त (सिर्फ रविवार को नहीं चलेगी) तक ढेहर का बालाजी से रोज शाम 6.40 बजे रवाना होकर देर रात 11.30 बजे चूरू पहुंचेगी। फिर वापसी में ट्रेन नम्बर 09701 चूरू-ढेहर का बालाजी (जयपुर) स्पेशल ट्रेन का सोमवार से (रविवार को छोड़कर) संचालन हो रहा है। ये ट्रेन चूरू से सुबह 4 बजे रवाना होकर 9 बजे ढेहर के बालाजी आपको पहुंचा देगी।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

रेलवे की ये खबर भी पढ़ें- UTS Ticket App में बड़ा बदलाव, रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत, अब जनरल टिकट काटना हुआ आसान

सीकर सहित इन स्टेशनों पर ठहराव

ढेहर का बालाजी (जयपुर)-चूरू-ढेहर का बालाजी स्पेशल ट्रेन सीकर सहित फतेहपुर शेखवाटी, रामगढ़ शेखावटी, नींदड़, बैनाड़, भट्टों की गली, चौमूं, लोहारवाडा, गोविंदगढ़ मलिकपुर, छोटा गुढ़ा सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी। जान लें, इसमें सभी 10 जनरल कोच पूरी तरह अनरिजर्व्ड (अनारक्षित) होंगे। इस स्पेशल ट्रेन में न्यूनतम किराया 30 रुपए होगा।

Advertisement

 

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link