Kalki 2898 AD Advance Booking: मेगाबजट बॉलीवुड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज होने जा रही है। अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण एक साथ धमान मचाने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की एडवांस बुकिंग जमकर हो रही है।
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को सिनेमघरों में रिलीज होने जा रही है। उससे पहले ही फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की टिकट बुकिंग चालू है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म बेहतरीन कमाई कर सकती है।
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की एडवांस बुकिंग
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन करीब दस करोड़ की कमाई एडवांस बुकिंग के जरिए की है। हालांकि, अभी फिल्म रिलीज होने में करीब 2-3 दिन हैं। ऐसे में ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। अगर एडवांस बुकिंग ऐसे ही रहा तो फिल्म रिलीज से पहले ही करीब 40-50 करोड़ की कमाई कर सकती है।
यह भी जरूर पढ़ें...
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का बजट
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का बजट बहुत अधिक बताया जा रहा है। फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का बजट जो है करीब 600 करोड़ रुपए का है। ये साइंस फिक्शन फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होने जा रही है। इसमें हिंदी सिनेमा का एक अलग स्वाद मिलने वाला है। बता दें, नाग अश्विन द्वारा निर्देशित ‘कल्कि 2898 एडी’ साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म है जिसमें साउथ और बॉलीवुड के कई एक्टर हैं।