Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का असर दिखना शुरू हो गया है। बारिश के आरंभ में ही पुल बहने और सड़क टूटने के साथ कई घरों के पानी में घिरने की खबर आ रही है। जैसलमेर में भयंकर बारिश के कारण स्थिति बदहाल होती दिख रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसलमेर मुख्यालय के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के पानी के कारण ऐसा हाल है। वहां पर एक गणेश भगवान का मंदिर भी पानी में डूब गया है। साथ ही आसपास के घर भी पानी के कारण अस्त-व्यस्त दिख रहे हैं।
काक नदी का पुल बहा
जैसलमेर इलाके के काक नदी के बहाव क्षेत्र में बना एक छोटा पुल भी बरसात के पानी में बह गया। इस कारण ग्रामीण लोगों को आने जाने के लिए विकल्प तलाशने पड़ रहे हैं। इधर से आवागमन पूरी तरह बाधित दिख रहा है। इतना ही नहीं कुलधरा खाभा के पास काक नदी पर बनाया गया छोटा पुल भी पहली बारिश भी नहीं झेल पाया।
यह भी जरूर पढ़ें...
NH 68 पर पलटी गाड़ियां
गुरुवार की शाम को तेज बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 68 पर भी भयंकर बारिश के कारण यातायात 3 घंटे तक बाधित रहा। यहां एक कार पानी के अत्याधिक बहाव के कारण पलटी तो वहीं, कई बाइक वाले भी पलट गए। हालांकि, किसी को गंभीर रूप से चोट नहीं पहुंची।
चार दिन के बारिश में क्या होगा?
चिंता की बात ये है कि अभी तक जैसलमेर में मानसून नहीं पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार 1 जुलाई को वहां मानसून दस्तक दे सकता है। साथ ही राज्य में करीब चार दिन तक भयंकर बारिश होने वाली है। ऐसे में जैसलमेर के लिए ये चिंता का कारण बना हुआ है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






