Hathras Stampede: हाथरस भोले बाबा सत्संग (Bhole Baba Satsang) हादसा में करीब 116 लोगों की जान चली गई। हाथरस का ये हादसा कल से देश को झकझोर कर रख दिया है। मगर हाथरस हादसा का दोषी कौन है और हाथरस सत्संग में भगदड़ क्यों मची (Hathras Stampede Reason)?
मंगलवार की शाम अचानक से ब्रेकिंग न्यूज आती है कि यूपी के हाथरस में भगदड़ मचने से 27 लोगों की मौत… फिर कुछ देर बाद मौत का आंकड़ा 116 तक पहुंच जाता है। आज बुधवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 122 मौतों की बात भी कही जा रही है।
हाथरस सत्संग में कितने लोग थे?
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकन्द्राराऊ के पास सत्संग का आयोजन किया गया था। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 80 हजार लोगों के लिए अनुमति मांगी गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे भी अधिक लोग यहां थे। साथ ही टेंट को लगाने में करीब 8 दिन लगे। बता दें, प्रशासन की ओर से भी सत्संग की अनुमति दी गई थी।
यह भी जरूर पढ़ें...
जान लें, यूपी के प्रमुख सचिव मनोज कुमार ने इस हादसे में 116 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।
हाथरस सत्संग में भगदड़ क्यों मची (Hathras Stampede Reason)
हाथरस सत्संग में भगदड़ का कारण मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है। बीबीसी के मुताबिक, नारायण साकार के चरणों की धूल को लेकर भगदड़ मची थी। क्योंकि, सत्संग खत्म हो चुका था और अंतिम समय में आशीर्वाद लेने का कार्यक्रम होता है, ये भगदड़ उसी वक्त मची।
अन्य मीडिया में भी ये बात स्पष्ट करके लिखी गई है कि भगदड़ आशीर्वाद लेने के लिए मची, जब सत्संग खत्म हो चुका था।
हाथरस सत्संग भगदड़ हादसा में FIR दर्ज
हाथरस सत्संग भगदड़ हादसे में भारत न्याय संहिता की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर समेत अन्य अज्ञात आयोजकों, सेवादारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 105 बीएनएस में मामला दर्ज किया गया है।
साथ ही इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका में सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई है। इस मामले को लेकर अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






