Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में बड़ा उलट फेर देखने को मिल रहा है। राजस्थान उप चुनाव को लेकर कांग्रेस को झटका लगा है। सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर ये फैसला लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार लोकसभा चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी (BAP) और कांग्रेस (Congress) का गठबंधन हुआ था। राजकुमार रोत इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार थे और बांसवाड़ा लोकसभा सीट से सांसद निवार्चित हुए।
चोरासी की सीट पर उप-चुनाव (Chorasi Vidhan Sabha Bypoll Election 2024)
सांसद बनने के बाद उनको चोरासी विधानसभा से बतौर विधायक इस्तीफा देना पड़ा। इसलिए चोरासी की सीट पर उप-चुनाव होने वाले हैं। चोरासी विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
चोरासी विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
चोरासी विधानसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने को तैयार है। इसके साथ ही भारत आदिवासी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रभारी यहां पर नियुक्त कर दिए है। इस विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।
चोरासी विधानसभा सीट पर BAP का दबदबा
राजस्थान के डूंगरपुर जिले की चोरासी विधानसभा पर भारत आदिवासी पार्टी का कब्जा है। पिछले दो विधानसभा चुनावों से BAP लगातार जीत रही है। बता दें, BAP के राजकुमार रोत यहां से लगातार दूसरी बार विधायक बने थे। यहां पर पिछले चुनाव में राजकुमार ने भाजपा के सुशील कटारा को 70 हजार वोटों से मात दी थी वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई थी।