Rajkumar Roat News: राजस्थान के सांसदों का संसद में जलवा दिख रहा है। सीकर के सांसद (Sikar MP) अमराराम ट्रैक्टर पर संसद पहुंचे तो वहीं, राजस्थान का युवा सांसद राजकुमार रोत पहली बार संसद (Rajkumar Roat In Parliament) में ऊंट पर सवार होकर पहुंचने को लेकर जानकारी दिए हैं।
बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट (Banswara Dungarpur Lok Sabha Seat) से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के नेता राजकुमार रोत चुनाव जीकर पहली बार सांसद बने हैं। राजकुमार ने राज्य के शान को बढ़ाने का काम किया और रेगिस्तान के जहाज पर सवार होकर वो संसद के लिए निकल पड़े हैं।
राजकुमार रोत को पुलिस ने रोका
राजकुमार रोत जब मंगलवार को संसद के लिए ऊंट पर सवार होकर निकले तो उनको रास्ते में पुलिस ने रोका है। इसको लेकर भी पुलिस के साथ रोत की बातचीत हो रही है। भले ही संसद तक राजकुमार पहुंचे या ना पहुंचे लेकिन उन्होंने वो कर दिखाया जो इससे पहले राजस्थान के किसी सांसद ने नहीं किया।
यह भी जरूर पढ़ें...
ऊंट पर बैठ संसद जाऊंगा- राजकुमार रोत
राजकुमार रोत ने सोमवार को लिखा कि “आदिवासी पहचान और राजस्थान की शान ऊँट पर बैठकर कल सुबह 10.30 बजे संसद पहुँचूँगा और दोपहर 1-2 बजे के मध्य 18वी लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करूँगा। जोहार उलगुलान!”
लोग बोले- आदिवासी शेर

राजकुमार रोत का जलवा देख सोशल मीडिया पर भी बातें होने लगीं। उनकी तस्वीर पर लोग जमकर कमेंट करने लगे। लोगों को ये अदा पसंद आई। इस पर लोग लिख रहे हैं कि राजस्थान की आन बान शान, आदिवासी शेर…
सीकर सासंद ट्रैक्टर से गए संसद
18वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन सीकर के सांसद अमराराम भी ट्रैक्टर पर बैठकर संसद पहुंचे। सीकर के सांसद अमराराम ने बताया है कि मोदी सरकार ने 13 महीने तक राजधानी में जिस ट्रैक्टर और किसान को नहीं घुसने दिया था। बस उसी जवाब में अमराराम ने आज संसद के पहले दिन ट्रैक्टर से संसद जाने का फैसला किया। इस तरह से अमराराम ने किसानों के समर्थन में पहले दिन ही अपना जलवा दिखा दिया।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






