Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

बहा पुल, धंसी सड़कें… कहीं स्कूल बंद तो कहीं मौत, राजस्थान के 5 जिलों में बारिश का कहर- Rajasthan Heavy Rainfall

Rajasthan Heavy Rainfall: राजस्थान के कई इलाके भारी बारिश के कारण जलमग्न (Rajasthan Flood) हैं। बरसात में सीकर, टोंक, बीकानेर सहित 5 जिलों में बरसात का कहर दिख रहा है। इस कारण स्कूल बंद हो चुके हैं तो कहीं लोग जल जमाव में घिरे हैं।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
4 Min Read

Rajasthan Heavy Rainfall: राजस्थान के कई इलाके भारी बारिश के कारण जलमग्न हैं। बरसात में सीकर, टोंक, बीकानेर सहित 5 जिलों में बरसात का कहर दिख रहा है। इस कारण स्कूल बंद हो चुके हैं तो कहीं लोग जल जमाव में घिरे हैं।

Advertisement

टोंक में बारिश का कहर (Tonk Heavy Rainfall)

टोंक जिले में पहली ही बारिश में बाढ़ जैसी स्थिति दिखने लगी है। यहां मालपुरा उपखंड में गुरुवार की रात 8 बजे से शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक जिले में सर्वाधिक 135 मिलीमीटर रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। इस कारण बाढ़ जैसे हालात हैं।

टोंक में डूबा स्कूल

इस भयंकर बारिश के कारण एक स्कूल के जल मग्न होने की खबर सामने आई है। मालपुरा कस्बे के बीचोबीच पीएमश्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन के सभी कमरे जलमग्न हो गए हैं। इसलिए स्कूल को बंद करना पड़ा है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

कई मकान ढहे, फंसे लोग

सहोदरा नदी में जबरदस्त ऊफान देखने को मिल रहा है। इस कारण नदी का पानी चांदसेम गांव में घुस गया है। इसलिए गांव के कई मकान गिर गए और जल मग्न हो गए हैं। यहां फंसे लोगों को बचाया जा रहा है। मालपुरा कस्बे का तालाब भी पूरी तरह से लबालब हो चुका है। लगातार बारिश के चलते सड़कों का कटाव व उनके क्षतिग्रस्त हो जाने से आवाजाही बंद हो चुकी है।

Read Also- सीकर से होकर गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन, इन जिलों में भारी बारिश का हाई अलर्ट- Rajasthan Weather Update

Advertisement

सीकर में डूब सकते हैं कई इलाके?

सीकर में भी कई इलाके जलमग्न दिख रहे हैं। यहां पर पहली बारिश में ही हालत खस्ता दिख रही है। इसको लेकर FM Sikar की ग्राउंड रिपोर्ट आप पढ़ सकते हैं। कैसे सीकर पहली बारिश में डूबता दिख रहा है।

करौली में भी बारिश का कहर

पूर्वी राजस्थान के करौली में हाईवे पर पानी भर गया है। इससे यहां पर जाम की समस्या दिख रही है। जबकि शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। इससे वाहन चालक गिर भी पड़े। बता दें, जिले में सुबह 4 घंटे से भी ज्यादा बारिश हुई।

Advertisement

बीकानेर में तीन की मौत

बीकानेर जिले में भी बारिश खूब हो रही है। यहां बीछवाल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक कारखाने की दीवार ढह जाने से एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण दीवार ढहने से ऐसा हुआ है।

जैसलमेर में पुल बहा, कई इलाके जलमग्न

जैसलमेर में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। यहां पर काक नदी पर बना पुल पानी में बह गया जिसके कारण गांव में कई लोग फंस गए। साथ ही एनएच पर जल जमाव के कारण भयंकर जाम की समस्या देखने को मिली।

Advertisement

ये भी पढ़िए- Rajasthan Weather: राजस्थान में पहली बारिश में दिखती बर्बादी, डूबा मंदिर, काक नदी का पुल बहा, कार-बाइक भी…

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
TAGGED:
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link