Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रहे राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर दिल जीत लिया है। द्रविड़ ने बीसीसीआई (BCCI) को दूसरी बार ऐसा करके आईना दिखाया है। इसलिए तो राहुल द्रविड़ सबके दिलों में बसते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी 20 विश्वकप अपने नाम किया था। इसके बाद बीसीसीआई ने कोचिंग स्टाफ और सहयोगी स्टाफ को नकद पुरस्कार के रूप में कुल 125 करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा की थी। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को 5 करोड़ रुपये मिले थे। राहुल के अलावा टीम के अन्य कोचों को 2.5 करोड़ रुपये दिए जाने थे।
सभी कोच एक समान
कोच तो कोच होता है चाहे जैसा हो। इसी वजह से राहुल द्रविड़ ने ये कहा कि सभी कोचों को एक समान प्रोत्साहन राशि दी जानी चाहिए। इसलिए राहुल द्रविड़ ने 2.5 करोड़ रुपए रख लिए और बाकी पैसे लौटा दिए। इस बात को सुनने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। और करे भी क्यों ना, राहुल द्रविड़ ने काम भी वैसा किया है।
बीसीसीआई ने फैसले का किया सम्मान
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि जितना राशि बाकी कोचों को मिली है उतना ही बोनस राहुल द्रविड़ भी लिए। बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करती है।
ये भी पढ़िए- सदमे में भारतीय क्रिकेटर, चौथी मंजिल से कूदा ये पूर्व तेज गेंदबाज, अनिल कुंबले से लेकर कपिल देव ने जताया दुख: David Johnson Death
2018 में भी राहुल द्रविड़ ने ऐसा किय था
ऐसा राहुल द्रविड़ ने साल 2018 में भी किया था। जब भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के मुख्य कोच थे। उस समय द्रविड़ को 50 लाख रुपये मिलने थे, जबकि सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों को 20-20 लाख रुपये। वहां द्रविड़ ने समानता की बात की और बोर्ड को बाद में संशोधित सूची जाी करके द्रविड़ सहित सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 25 लाख रुपये दिए गए।
हालांकि, द्रविड़ के इस दो फैसले से अब बीसीसीआई को ये समझ लेना चाहिए कि टीम का हर कोच या स्टाफ एक समान है। सबकी मेहनत से ही टीम विजयी होती है। इसलिए प्रोत्साहन राशि एक समान वितरित करने पर ही विचार करना चाहिए।
इस खबर को लेकर आप राहुल द्रविड़ को क्या कहना चाहेंगे, कमेंट करके बताएं।