Khatu Shyam Train News: सीकर के खाटू श्यामजी (Khatu Shyam Sikar) के भक्तों के लिए एक ट्रेन (Khatu Shyam Train) चल रही है। मदार रेवाड़ी मदार स्पेशल ट्रेन (Madar Rewari Special Train) को चलाने की घोषणा की गई है। ये ट्रेन कुछ महीनों से बंद थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मदार रेवाड़ी मदार स्पेशल जयपुर जंक्शन पर आवश्यक कार्य के कारण पिछले दो माह से बन्द कर दी गई थी। मगर अब रेलवे ने फिर से इसे शुरू की जानकारी दी है। इस कारण खाटूश्याम जी आने वाले श्याम भक्तों को मदार से सीधी ट्रेन मिल जाएगी।
खाटू श्याम तक ये ट्रेन 43 ट्रिप करेगी (Madar Rewari Special Train)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया जयपुर जंक्शन पर चल रहे काम के कारण मदार रेवाड़ी मदार स्पेशल ट्रेन बन्द थी। अब ये ट्रेन दोबारा शुरू हो रही है। ये ट्रेन 43 ट्रिप करेगी।
यह भी जरूर पढ़ें...
मदार रेवाड़ी मदार स्पेशल ट्रेन का टाइम और रूट (Madar Rewari Special Train Time and Route)
मदार रेवाड़ी मदार स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग इस प्रकार है- सुबह 04.30 बजे मदार से रवाना होकर किशनगढ़, नरेना, रेनवाल होते हुए 06.17 बजे बधाल पहुंचेगी। यहां ठहरने के बाद 06.19 बजे वाया रींगस होते हुए रेवाड़ी 10.40 बजे पहुंचेगी।
साथ ही यही ट्रेन वापसी में दोपहर 03.30 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर वाया रींगस होते हुए शाम 06.50 बजे बधाल स्टेशन पहुंचेगी। फिर यहां करीब 02 मिनट का ठहराव कर वाया फुलेरा होकर रात में मदार पहुंच जाएगी।
इस ट्रेन के कारण अब खाटू श्याम जी के भक्त आसानी से सीकर खाटू श्याम मंदिर जाकर दर्शन कर पाएंगे।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






