Ad image
सीकर का मौसम

खाटू श्याम भक्तों के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू, जानिए इस ट्रेन की टाइम और स्टेशन की जानकारी- Khatu Shyam Train News

- Advertisement -
सीकर का मौसम

Khatu Shyam Train News: सीकर के खाटू श्यामजी (Khatu Shyam Sikar) के भक्तों के लिए एक ट्रेन (Khatu Shyam Train) चल रही है। मदार रेवाड़ी मदार स्पेशल ट्रेन (Madar Rewari Special Train) को चलाने की घोषणा की गई है। ये ट्रेन कुछ महीनों से बंद थी।

Rajasthan Desk
Written by: Rajasthan Desk - News

Khatu Shyam Train News: सीकर के खाटू श्यामजी (Khatu Shyam Sikar) के भक्तों के लिए एक ट्रेन (Khatu Shyam Train) चल रही है। मदार रेवाड़ी मदार स्पेशल ट्रेन (Madar Rewari Special Train) को चलाने की घोषणा की गई है। ये ट्रेन कुछ महीनों से बंद थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मदार रेवाड़ी मदार स्पेशल जयपुर जंक्शन पर आवश्यक कार्य के कारण पिछले दो माह से बन्द कर दी गई थी। मगर अब रेलवे ने फिर से इसे शुरू की जानकारी दी है। इस कारण खाटूश्याम जी आने वाले श्याम भक्तों को मदार से सीधी ट्रेन मिल जाएगी।

खाटू श्याम तक ये ट्रेन 43 ट्रिप करेगी (Madar Rewari Special Train)

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया जयपुर जंक्शन पर चल रहे काम के कारण मदार रेवाड़ी मदार स्पेशल ट्रेन बन्द थी। अब ये ट्रेन दोबारा शुरू हो रही है। ये ट्रेन 43 ट्रिप करेगी।

यह भी जरूर पढ़ें...

Read Also- सीकर ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे ने दिया इन ट्रेनों का तोहफा- Sikar Train News

मदार रेवाड़ी मदार स्पेशल ट्रेन का टाइम और रूट (Madar Rewari Special Train Time and Route)

मदार रेवाड़ी मदार स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग इस प्रकार है- सुबह 04.30 बजे मदार से रवाना होकर किशनगढ़, नरेना, रेनवाल होते हुए 06.17 बजे बधाल पहुंचेगी। यहां ठहरने के बाद 06.19 बजे वाया रींगस होते हुए रेवाड़ी 10.40 बजे पहुंचेगी।

साथ ही यही ट्रेन वापसी में दोपहर 03.30 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर वाया रींगस होते हुए शाम 06.50 बजे बधाल स्टेशन पहुंचेगी। फिर यहां करीब 02 मिनट का ठहराव कर वाया फुलेरा होकर रात में मदार पहुंच जाएगी।

इस ट्रेन के कारण अब खाटू श्याम जी के भक्त आसानी से सीकर खाटू श्याम मंदिर जाकर दर्शन कर पाएंगे।

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: [email protected]