Sikar Train News: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने सीकरवासियों को नया तोहफा दिया है। अब सीकर से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों को रेगुलर कर दिया है। अब ये ट्रेन सीकर (New Train For Sikar) से नियमित रूप से चलेंगी। इस तरह से राजस्थान से कुल 50 ट्रेनों को नियमित चलाने का फैसला लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबकि, रेलवे ने 50 जोड़ी ट्रेनों यानी कुल 100 अप-डाउन ट्रेनों को नियमित चलाने का निर्णय लिया है। अब इन स्पेशल चलने वाली ट्रेनों को नियमित रूप से चलाया जाएगा। इससे राजस्थान के लाखों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। ये भी जान लें कि इन ट्रेनों को नियमित किए जाने के साथ ही अब इनके नंबर भी बदल जाएंगे। इन ट्रेनों की जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने दी है।
सीकर से नियमित चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें (Sikar New Train News)
सीकर-चूरू-सीकर ट्रेन- गाड़ी संख्या 04857/04858, सीकर-चूरू-सीकर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 74857/74858, सीकर-चूरू-सीकर रेलसेवा के रूप में संचालित की जाएगी। साथ ही गाड़ी संख्या 04859/04860, सीकर-चूरू-सीकर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 74859/74860, सीकर-चूरू-सीकर रेलसेवा के रूप में चलेगी। और इसके अलावा गाड़ी संख्या 04861/04862, जयपुर-चूरू-जयपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 74861/74862, जयपुर-चूरू-जयपुर रेलसेवा के रूप में चलेगी।
Read Also- तस्वीर में देखिए सीकर रेलवे स्टेशन का इतिहास, कब चली थी पहली ट्रेन- Sikar Railway Station
गौरतलब है कि इन ट्रेनों से हर दिन हजारों यात्री सफर कर पाएंगे। इससे सीकर और आसपास के स्टेशनों पर यात्री आसानी से जल्दी पहुंच पाएंगे। इस तरह से सीकर के लिए ये ट्रेन मिली है। ये पहले स्पेशल ट्रेन के रूप में यहां से चलती थी।